मोहम्मद शमी (फोटो-सोशल मीडिया)
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के ग्रुप सी मैच में पुडुचेरी ने बंगाल को 81 रन से हरा दिया। स्पिनर जयंत यादव और सिदक सिंह ने भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ते हुए क्रमशः चार और तीन विकेट झटके। जयंत यादव की शानदार गेंदबाजी के दम पर उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
पहले फील्डिंग करने का फैसला करने वाली बंगाल ने पुडुचेरी को 177 रन पर पांच विकेट पर रोक दिया। अनुभवी शमी ने चार ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्हें ऑफ़ स्पिनर ऋतिक चटर्जी का साथ मिला, जिन्होंने 53 रन देकर दो विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज आकाश दीप इस मैच में विकेट लेने में सफल नहीं हो सके। पुडुचेरी की ओर से कप्तान अमन खान ने 40 गेंदों में 74 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें पांच चौके और सात छक्के शामिल थे। जशवंत श्रीराम ने 45 रन बनाकर टीम का स्कोर मजबूत किया।
178 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की टीम महज 13.5 ओवर में 96 रन पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान जयंत यादव ने चार ओवर में 28 रन देकर चार विकेट चटकाए, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर सिदक सिंह ने तीन ओवर में सिर्फ नौ रन खर्च करके तीन विकेट झटके। इसके अलावा आदिल अयूब टुंडा और अमन खान ने एक-एक विकेट लिए। बंगाल की तरफ से करण लाल ने 23 गेंदों में 40 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन क्रमशः 11 और 12 रन ही जोड़ पाए। बाकी सभी बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंचे।
ये भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा का अनोखा कारनामा! T20 में किया बड़ा धमाका, कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया है ऐसा
एक और रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने हिमाचल प्रदेश को सिर्फ एक विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमाचल ने आठ विकेट पर 193 रन बनाए। मृदुल सुरोच 48 गेंद में 88 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि इनेश महाजन और आकाश वशिष्ठ ने क्रमशः 36 और 49 रन जोड़े। गुजरात की ओर से हर्षल पटेल, अर्जन नागवासवाला और जपगन्या भट्ट ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में गुजरात ने अंतिम गेंद पर लक्ष्य हासिल किया। कप्तान उर्विल पटेल ने 39 रन, आर्य देसाई ने 37 रन और सौरभ चौहान ने 35 रन बनाए। हिमाचल के लिए मृदुल सुरोच ने 45 रन देकर तीन विकेट झटके।