यशस्वी जायसवाल (फोटो-सोशल मीडिया)
मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आगामी घरेलू सीजन में मुंबई के लिए खेलेंगे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने उनका अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) वापस लेने की मंजूरी दे दी है। जायसवाल ने मुंबई से एनओसी मांगा था। जिसके बाद वो गोवा जाने वाले थे लेकिन उन्होंने फिर अपना फैसला बदल दिया और अब वो मुंबई की टीम के लिए खेलते दिखेंगे।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएश के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए इस फैसले की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि हमने जायसवाल के एनओसी आवेदन को वापस लेने को स्वीकार कर लिया है और वह आगामी घरेलू सत्र के दौरान मुंबई के लिए उपलब्ध रहेंगे।जायसवाल वर्तमान में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड में हैं और उन्होंने हेडिंग्ले में शतक के साथ शानदार शुरुआत की, लेकिन बाद में चार कैच छूटने के कारण उनका प्रदर्शन फीका पड़ गया।
अप्रैल में जायसवाल ने गोवा की ओर से खेलने के लिए MCA से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किया था। गोवा ने उन्हें टीम की अगुवाई करने का प्रस्ताव दिया था और वह रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट चरण में क्वालीफाई भी कर चुका था। उस समय जायसवाल ने कहा था कि गोवा ने मुझे एक नया अवसर दिया है और मुझे नेतृत्व की भूमिका दी है। मेरा पहला लक्ष्य भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा और जब भी मैं राष्ट्रीय कर्तव्य पर नहीं रहूंगा, मैं गोवा के लिए खेलूंगा और उन्हें टूर्नामेंट में आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा।
मां की गेंद पर श्रेयस अय्यर हुए बोल्ड, आउट करने के बाद ऐसे मनाया जश्न- VIDEO
एनओसी मिलने के कुछ दिन बाद ही उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिशन से फिर संपर्क किया। मई में उन्होंने MCA को ईमेल लिखकर NOC वापस लेने की अपील की, जिसमें उन्होंने कहा कि गोवा जाने की जो पारिवारिक योजनाएं थीं, वे फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं।
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सुरियावां से 11 वर्ष की उम्र में क्रिकेट खेलने का सपना लेकर मुंबई पहुंचे जायसवाल ने अपने जुनून और मेहनत के बल पर भारतीय क्रिकेट में जगह बनाई। अंडर-19 स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के साथ-साथ उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाकर घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।