यशस्वी जायसवाल (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स को मिली हार के बाद भी टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। यशस्वी ने तीन मौकों पर आईपीएल मैच की एक पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाने का कारनामा किया है।
यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत करते हुए तीन मौकों पर पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर एक इतिहास बनाया है। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। जिसने किसी टूर्नामेंट में तीन मौकों पर पारी का आगाज छक्के के साथ किया हो। आईपीएल मैच की पारी की पहली गेंद पर कुल आठ बल्लेबाजों ने छक्का लगाया है, लेकिन 23 वर्षीय जायसवाल तीन बार यह कारनामा करने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं।
जयसवाल गुरुवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ रियान पराग की अगुआई वाली टीम के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे और भुवनेश्वर कुमार द्वारा फेंकी गई पहली गेंद पर उन्होंने छक्का लगाकर अपनी पारी की शुरुआत की।
जायसवाल इन दिनों राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार फॉर्म में हैं। अब तक खेले गए आठ आईपीएल 2025 मैचों में उन्होंने चार अर्द्धशतकों की मदद से 307 रन बनाए हैं। जायसवाल ने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से भारतीय पुरुष टीम के तीनों प्रारूप खेल चुके हैं। वो राजस्थान रॉयल्स के लिए भी युवा खिलाड़ी से प्रमुख खिलाड़ी बन गए हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। जिसमें विराट कोहली ने 70, देवदत्त पडिक्कल ने 50, टिम डेविड ने 23, फिल साल्ट ने 26 और जितेश शर्मा ने 20 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए संदीप शर्मा ने 2, वानिंदु हसरंगा ने 1 और जोफ्रा आर्चर ने 1 विकेट चटकाए।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स शानदार शुरुआत के बाद भी 9 विकेट पर 194 रन ही बना सकी। राजस्थान को यह मुकाबला 11 रनों से गंवाना पड़ा। राजस्थान के लिए यशस्वी ने 49, ध्रुव जुरेल ने 47, नीतीश राणा ने 28, रियान पराग ने 22 और वैभव सुर्यवंशी ने 16 रन बनाए। आरसीबी को जोश हेजलवुड ने 4, क्रुणाल पांड्या ने 2, यश दयाल ने 1 और भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट चटकाए।