WTC Final (Image- Social Media)
लंदन: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीत लिया है। मैच में साउथ अफ्रीका के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज एडन मार्करम ने कमाल की पारी खेली और सेंचुरी ठोक अपनी टीम की जीत तय कर दी। लेकिन इसके बावजूद इस मैच में साउथ अफ्रीका की जीत ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान ही तय लगने लगी थी।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेजा। स्मिथ को दूसरी पारी में 13 रन पर LBW आउट किया गया। ये घटना गुरुवार, 13 जून को दूसरे दिन के अंतिम सेशन के दौरान हुई। पहले बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन के बाद, कगिसो रबाडा ने टी ब्रेक से ठीक पहले दो विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की खेल में वापसी कराई। मार्को जानसेन ने मार्नस लाबुशेन को जल्दी आउट करके ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाया। स्मिथ ने पहली पारी में फिप्टी जड़कर टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
पहले एनगिडी ने स्मिथ को LBW करने की कोशिश की थी। इसके बाद उन्होंने लगातार स्टंप पर गेंदें फेंकी, लेकिन विकेट नहीं मिला। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्मिथ चूक गए और गेंद सीधी आई और पैड से जा टकराई। स्मिथ को लगा कि गेंद अंदर आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शुरुआत में अंपायर ने साउथ अफ्रीका की अपील को नहीं माना, लेकिन एनगिडी ने खुद अपील की थी। फिर कप्तान टेम्बा बावुमा ने पहली पारी वाली गलती नहीं दोहराई। उन्होंने डीआरएस लेने का फैसला किया। जिसमें पता चला कि स्मिथ आउट हैं।
पहली पारी में स्मिथ ने एनगिडी की गेंदों पर खूब रन बरसाए थे। उन्होंने अपनी 10 बाउंड्री में से तीन एनगिडी की ही गेंदों पर लगाई थीं। स्मिथ का विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम मुश्किल में आ गई।