मुंबई इंडियंस (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को नौ रनों से हराकर प्वाइंट्स टेबल में कमाल कर दिया है। मुंबई की टीम इस जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। इस मुकाबले में गुजरात की ओर से भारती फुलमाली ने 25 गेंदों पर आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 61 रनों की दमदार पारी खेली, हालांकि उनकी ये पारी बेकार गई।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 179 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम निर्धारित ओवरों में 170 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही मुंबई की टीम सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है।
Women’s Premier League: Mumbai Indians defeat Gujarat Giants by nine runs in Mumbai.
🏏#HarmanpreetKaur scores 54 runs off 33 balls. She was named Player of the Match for her performance, marking her 6th such accolade, which is the highest in #WPL history.#TATAWPL | #MIvGG | pic.twitter.com/lKwIIR6ebf
— All India Radio News (@airnewsalerts) March 11, 2025
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और उसने 92 रन के अंदर छह विकेट गंवा दिए। इसके बाद फुलमाली ने आक्रामक बल्लेबाजी की और सातवें विकेट के लिए सिमरन शेख के साथ 50 रनों की साझेदारी की। फुलमाली ने इस दौरान 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, अमेलिया केर ने फुलमाली का विकेट लेकर मुंबई को मैच में वापस ला दिया।
फुलमाली के अलावा कोई भी बैटर बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिसके कारण गुजरात को हार का सामना करना पड़ा। फुलमाली के अलावा गुजरात के लिए हरलीन देओल ने 24 रन बनाए, जबकि फोबे लिचफील्ड ने 22, सिमरन शेख ने 18, काशवी गौतम ने 10, डिएंड्रा डॉटिन ने 10 और प्रिया मिश्रा ने एक रन बनाए। वहीं मुंबई के लिए मैथ्यूज और केर ने तीन-तीन विकेट लिए। शबनम इस्माइल ने दो और संस्कृति गुप्ता को एक विकेट मिला।
जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ डब्ल्यूपीएल मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज अमेलिया केर नौ गेंदों में एक चौके की मदद से पांच रन बनाकर रन आउट हो गईं। इसके बाद हीली ने ब्रंट के साथ मिलकर पारी को संभाला और पावरप्ले खत्म होने तक गुजरात को कोई और सफलता नहीं मिलने दी।
मुंबई की ओर से हीली मैथ्यूज ने अच्छी बल्लेबाजी की और दूसरे छोर पर नताली सीवर ब्रंट ने उनका साथ दिया। हालांकि, हीली 27 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद हरमनप्रीत और ब्रंट के बीच तीसरे विकेट के लिए 50+ रन की साझेदारी हुई जिसे गार्डनर ने तोड़ा। ब्रंट 31 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुईं।
मुंबई की ओर से यास्तिका भाटिया ने 13, जबकि सजीवन सजना 11 रन बनाकर नाबाद रहीं। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर के अर्धशतक की मदद से मुंबई इंडियंस गुजरात जायंट्स को जीत के लिए 180 रन का लक्ष्य देने में सफल रही। हरमनप्रीत ने 33 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि मुंबई की टीम नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। लेकिन उसका लक्ष्य शीर्ष पर रहकर सीधे फाइनल में पहुंचना है। दूसरी तरफ गुजरात के भी आठ प्वाइंट्स है और वो भी ग्रुप स्टेज से आगे निकल चुका है।