गुजरात जायंट्स vs यूपी वॉरियर्स (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: महिला प्रीमियर लीग 2025 में आज रविवार को गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच भिड़ंत होने जा रही है। इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दीप्ति शर्मा की कप्तानी वाली यूपी वॉरियर्स तीसरे संस्करण के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करेगी। जबकि आज गुजरात जायंट्स लीग का अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है।
इससे पहले गुजरात जायंट्स उद्घाटन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरके खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में गुजरात की टीम इस मैच को जीतकर वापसी करने की कोशिश करेगी। दूसरी ओर, यह यूपी का पहला मैच होगा, जिसमें टीम जीत के साथ अपना खाता खोलना चाहेगी। यह लगातार तीसरा मैच होगा, जो गुजरात के वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
🚨 Toss Update 🚨@Giant_Cricket win the toss & elect to bowl against @UPWarriorz
Updates ▶ https://t.co/KpTdz5nl8D#TATAWPL | #GGvUPW pic.twitter.com/ZLnYidyV9M
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 16, 2025
महिला प्रीमियर लीग में दोनों टीमों के बीच आमने-सामने की बात करें तो दोनों के बीच अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं। जिसमें यूपी वॉरियर्स ने गुजरात पर दबदबा बनाया है। यूपी की टीम ने 3 मैच जीते हैं। वहीं, गुजरात जायंट्स ने सिर्फ एक मैच जीता है। दीप्ति शर्मा की कप्तानी में यूपी वॉरियर्स की टीम का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है। हालांकि, पहला मैच हारने के बाद गुजरात दूसरे मैच में जीत की संभावनाएं तलाशने की कोशिश करेगी।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन- एश्ले गार्डनर (कप्तान), डिएंड्रा डॉटिन, बेथ मूनी (विकेटकीपर), लॉरा वोल्वार्ड्ट, डायलन हेमलता, सिमरन शेख, हरलीन देओल, तनुजा कंवर, सायली सतघरे, प्रिया मिश्रा, काश्वी गौतम।
यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग इलेवन- दीप्ति शर्मा (कप्तान), तहलिया मैकग्राथ, सोफी एक्लेस्टोन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, श्वेता सेहरावत, साइमा ठाकोर, क्रांति गौर।