न्यूजीलैंड महिला टीम (फोटो-एक्स/ट्विटर)
Women’s T20 World Cup: दुबई में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही भारतीय टीम की सेमीफाइनल की उम्मीदें भी खत्म हो गई। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 56 रनों पर समेट दिया और मुकाबले को 54 रनों से जीत लिया।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सुजी बेट्स और जॉर्जिया पिलम्मर ने अच्छी शुरुआत दी। सुजी बेट्स ने 28 और जॉर्जिया ने 17 रनों की पारी खेली। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी एमेलिया कर कुछ खास नहीं कर सकी और 9 रन बनाकर आउट हो गई।
न्यूजीलैंड के तीन विकेट गिरने के बाद सोफी डिवाइन और ब्रूके हालीडे ने पारी को संभाला स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। सोफी डिवाइन ने 19 और ब्रूके हालीडे ने 22 रन बनाकर टीम को 110 रनों तक पहुंचाया। पाकिस्तान के लिए संधू ने 3, निदा दार ने 1, सादिया इकबाल ने 1 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें : बाबर का समर्थन करना फखर जमां को पड़ा महंगा, पीसीबी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से बिखर गई और 56 रनों पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन फातिमा सना ने बनाए। उन्होंने 21 रनों का योगदान दिया। उसके अलावा मुनीबा अली ने 15 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई और बैटर दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सकी। न्यूजीलैंड के लिए एमेलिया कर ने 3 विकेट चटकाए। ईडेन कार्सन ने 2, रोसमेरी मैर ने 1, जोन्स ने 1 और ताहुहु ने 1 विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को 54 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
ऑस्ट्रेलिया ने कल भारत को हराकर शान से सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया था। आज न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 54 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर रही। वहीं न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। इस ग्रुप में भारत के साथ पाकिस्तान और श्रीलंका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है।