Australia Women's Team (Photo- X/Twitter)
दुबई में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने न्यूजीलैंड को चारों खाने चित कर दिया गया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले दोनों मुकाबले में जीत हासिल करके ग्रुप में टॉप पर बनी हुई है। न्यूजीलैंड को 60 रनों से करारी हार झेलने के बाद बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। न्यूजीलैंड की टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर आ गई है।
ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत
शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। अलिसा हीली और बेथ मूनी ने पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की। जिसमें हीली ने 26 रन बनाए। इसके बाद मूनी ने एलिस पेरी के साथ मिलकर दूसरे विकेट लिए 45 रन जोड़े और 86 के स्कोर पर मूनी आउट हो गई। मूनी ने 40 रन बनाए।
इसके बाद पेरी और लिचफील्ड ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन पेरी के 109 के स्कोर पर आउट होते ही कोई बैटर ज्यादा देर टिक नहीं सकी। पेरी ने 30 रन बनाए। वहीं लिचफील्ड ने 18 रनों का योगदान दिया। इसके सहारे ही टीम का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 148 रनों तक जा पहुंचा। न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजी करते हुए रोजमेरी मेयर ने 22 रन देकर 2, ब्रूक हैलिडे ने 16 रन देकर 2 और एमेलिया कर ने 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़े: Ranji Trophy में फिर बिहार की दो टीम घोषित, बीसीए अध्यक्ष और सचिव ने जारी की अलग-अलग लिस्ट
लक्ष्य का पीछा करते हुए बिखरी न्यूजीलैंड की टीम
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम पूरी तरह से बिखर गई और 88 रनों पर सिमट गई। जिसमें सूजी बेट्स ने 20, एमेलिया कर ने 29 और लिया तहुहू ने 11 रन बनाए। इसके अलावा कोई और बैटर सहयोग नहीं दे सकी और न्यूजीलैंड को 60 रनों से हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया के शानदार गेंदबाजी करते हुए मेगन शूट ने 3, सोफी मोलिन्यू ने 2, सदरलैंड ने 3, वेयरहम ने 1 और मैक्ग्रा ने 1 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को सस्ते में समेट दिया।
भारतीय टीम की बढ़ी उम्मीदें
पहले मैच में करारी शिकस्त झेलने वाली भारतीय टीम ने दूसरी मैच में वापसी करते हुए जीत हासिल कर ली है। पाकिस्तान को हारकर भारत ने पहली जीत हासिल की थी। वहीं न्यूजीलैंड के हारने से भारतीय टीम के सेमीफाइनल में जाने के सारे रास्ते खुल गए हैं। अगर 9 अक्टूबर को भारतीय टीम अच्छी रनरेट से जीत जाती है तब आगे जाने की संभावना बढ़ जाएगी।