यूएई (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 के लिए चल रहे एशिया क्वालीफायर मुकाबले में यूएई टीम की सभी बैटर रिटायर्ड आउट हो गई। यह क्रिकेट के इतिहास में पहला मौका है जब एक टीम के 10 बैटर रिटायर्ड आउट हुए हैं। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। हालांकि इसके बाद भी यूएई की टीम ने कतर को 163 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हरा दिया।
बैंकॉक के टर्डथाई क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में यूएई की पूरी टीम 16 ओवर के बाद खुद को रिटायर्ड आउट करके सभी विकेट गंवा दिया। यूएई ने बारिश के कारण यह निर्णय लिया। यूएई कोई अंक नहीं गंवाना चाहता था। इस कारण से उन्होंने ये कदम उठाए। टी20 फॉर्मेट में पारी घोषित करने का कोई विकल्प नहीं है। इसलिए यूएई को दिलचस्प तरीका निकला और पूरे के पूरे दो अंक बटोरे।
यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज़ तीर्था सतीश और कप्तान इशा ओझा ने महज 16 ओवर में 192 रनों की साझेदारी की। ओझा ने 55 गेंदों में 113 रन ठोंके जिसमें 14 चौके और 5 छक्के शामिल थे, वहीं सतीश ने 42 गेंदों में 74 रनों की तूफानी पारी खेली।
बारिश की संभावना को देखते हुए यूएई टीम मैनेजमेंट ने 16 ओवर के बाद 192 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित करने का ऐलान किया। लेकिन टी20 में पारी घोषित करने का कोई नियम नहीं है। जिसके बाद सभी बल्लेबाज पैड पहनकर मैदान पर आए और बिना एक भी गेंद खेले खुद को रिटायर्ड आउट घोषित कर दिया। इस तरह से बिना कोई गेंद के भी 10 विकेट गिर गए।
यूएई की यह रणनीति रंग लाई। लक्ष्य का पीछा करते हुए कतर की टीम महज़ 29 रनों पर सिमट गई। यूएई की बाएं हाथ की स्पिनर मिशेल बोथा ने 3 विकेट झटके, जबकि कैटी थॉम्पसन ने 2 विकेट चटकाए। एशा ओज़ा, हीना होटचंदानी, इंधुजा नंदकुमार और वैश्णवी महेश ने 1-1 विकेट लिया। कप्तान एशा ओझा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने न सिर्फ शानदार शतक लगाया, बल्कि गेंदबाज़ी में भी 1 ओवर में 1 रन देकर 1 विकेट लिया।
इस जीत के साथ यूएई ने पॉइंट्स टेबल में चार अंकों के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया और उनका नेट रन रेट +6.998 हो गया है। इससे पहले यूएई ने मलेशिया को नौ विकेट से हराया था। अब उनका अगला मुकाबला 13 मई को फिर से मलेशिया से होगा।