हरमनप्रीत कौर (सौजन्य-एक्स)
दुबई: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहला मुकाबला भारत का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन से हराया, जोकि भारत के लिए एक निराशाजनक हार रही। इस मुकाबले के दौरान एक दिलचस्प घटना भी देखी घटना देखी गई, जहां भारतीय कप्तान अंपायर से खफा दिखाई दी।
इस मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा गया कि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर खुले मैदान में ही सबके सामने अंपायर से ही भिड़ गई। दरअसल ये मामला न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी से जुड़ा है, जिसके लिए हरमनप्रीत को अंपायर से भिड़ना पड़ा।
हुआ यूं कि, 14 वें ओवर में जब न्यूजीलैंड बल्लेबाजी कर रही थी तब भारत की ओर से दीप्ति शर्मा गेंदबाजी कर रही थी। इस बीच ओवर की आखिरी गेंद में न्यूजीलैंड की ओर से बल्लेबाजी कर रही अमेलिया केर ने दीप्ति शर्मा की गेंद को लॉन्ग ऑफ में भेजकर एक रन लेने का प्रयास किया। इसके बाद जैसे ही न्यूजीलैंड की क्रिकेटर जैसे ही दूसरा रन लेने के लिए भागी तब भारतीय कप्तान ने तुरंत गेंद हाथ में आते ही विकेटकीपर ऋचा घोष की तरफ फेंका और समय रहते ऋचा ने डाइव लगाकर अमेलिया को रन आउट कर दिया।
— The Game Changer (@TheGame_26) October 4, 2024
यह भी पढ़ें- T20 World Cup: पहली हार से निराश हरमनप्रीत कौर, अब पाकिस्तान के खिलाफ करेगी टीम को तैयार
भारत इस विकेट का जश्न मना रहा था और अमेलिया पवेलियन लौट रही थी, लेकिन तभी अंपायर ने अमेलिया ने वापस बुला लिया। इस फैसले का विरोध करने के लिए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत मैदान में अंपायर से भिड़ गई।
सिर्फ कप्तान ही नहीं बल्कि हेड कोच अमूल मजूमदार भी ये देख कर हैरान थे, जिसके बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर उनके साथ स्मृति मंदाना और हेड कोच थर्ड अंपायर से बात करते देखे गए।
आउट होने के बाद भी न्यूजीलैंड की खिलाड़ी अमेलिया को वापस बुलाया तो गया, लेकिन गुस्से में आ चुकी टीम के सामने अमेलिया ज्यादा देर टीक नहीं पाई। वापसे आने के 2 गेंद बाद ही 15वें ओवर में रेणुका सिंह की गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में अमेलिया पूजा वस्त्राकर के हाथों में गेंद दे बैठी और इस बार वे सीधे पवेलियन पहुंची। अमेलिया ने इस मुकाबले में 22 गेंदों में 13 रन बनाए।
यह भी पढ़ें- जन्मदिन विशेष: वो खिलाड़ी जिसे केवल एक कान से देता है सुनाई, लेकिन टीम इंडिया के लिए मचा चुका है शोर