वियान मुल्डर (फोटो- सोशल मीडिया)
साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने हाल में ही जिम्बाब्वे के खिलाफ एतिहासिक 367 रनों की नाबाद पारी खेली। वो बतौर कप्तान अपनी पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वियान साउथ अफ्रीका के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
वियान के पास वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा के नाबाद 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने का अच्छा मौका था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। जिम्बाब्वे के खिलाफ 367 रन पर खेलते हुए उन्होंने पारी को घोषित करने का फैसला किया। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल था कि वियान ने इतना अच्छा मौका क्यों छोड़ा? अब इसके पीछे की वजह साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने खुद बता दी है।
दिग्गज कैरेबियाई बल्लेबाज ब्राइन लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रचा था। उन्होंने उस वक्त इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 400 रन की नाबाद पारी खेली थी। उस वक्त से अब तक उनका ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है। लेकिन हाल में साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए मैच में वियान मुल्डर के पास ये मौका था। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को न तोड़ने के पीछे वियान मुल्डर ने कहा कि “किसी को नहीं पता था कि मेरे नसीब में क्या लिखा था लेकिन ब्रायन लारा को ही वो रिकॉर्ड अपने नाम रखना चाहिए। मुझे लगता है कि हमने दूसरी गेंद से पर्याप्त रन बना लिए थे। दूसरी बात यह है कि ब्राइन लारा दिग्गज खिलाड़ी हैं।”
इस आगे वियान ने कहा कि “उन्होंने (ब्रायन लारा) ने इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम के खिलाफ 400 रन बनाए थे, जो रिकॉर्ड को खास बनाता है। अगर मुझे दोबारा मौका मिलता है, तो भी मैं यही करूंगा। मैंने शुक्री कौनराड (कोच) से बात की और उन्होंने यही कहा कि दिग्गज ये स्कोर दिग्गज को ही रखने दीजिए।”
वियान मुल्डर ने तोड़ा 67 साल पुराना रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
साथउ अफ्रीकी कप्तान के द्वारा किया गया ये फैसला ऐतिहासिक है। उनके इस कदम के बाद चारों तरफ वियान की तारीफ हो रही है। वियान को लारा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 33 रन की जरूरत थी, लेकिन उन्होंने बड़ा दिल दिखाते हुए ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ा।