इंग्लैंड टीम (सोर्स- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड टीम ने बहुत निराशाजनक प्रदर्शन किया। जिसकी वजह से इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है। जिसके बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में सवाल ये खड़ा हो गया है कि इंग्लैंड की कप्तानी अब किसे मिलने वाली है?
जोस बटलर द्वारा इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने के बाद सभी ये जानना चाहते हैं कि अब सफेद बॉल क्रिकेट में इंग्लैड की कप्तानी कौन करने वाला है? ऐसे में आपको बताएं कि कप्तानी के रेस में तीन खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें हैरी ब्रुक, जो रूट और बेन डकेट का नाम शामिल है।
जो रूट इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान रह चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें व्हाइट बॉल टीम की कप्तानी नहीं सौंपी गई है। अनुभव के आधार पर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) 2027 वनडे विश्व कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए रूट को टीम की कमान सौंप सकता है। रूट अभी अच्छी फॉर्म में भी हैं।
बेन डकेट हाल के दिनों में इंग्लैंड के टॉप बल्लेबाजों में से एक साबित हुए हैं। उनकी फॉर्म शानदार रही है और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उन्होंने रनों की बारिश की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 165 रनों की पारी खेलकर उन्होंने इतिहास रच दिया। डकेट अभी टीम के उपकप्तान भी हैं।
इंग्लैंड टीम के उभरते सितारे हैरी ब्रूक टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं। उनका हालिया फॉर्म बहुत अच्छा नहीं रहा है और चैंपियंस ट्रॉफी में भी वे कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2024 की वनडे सीरीज में उन्होंने 78 की अच्छी औसत से 312 रन बनाए थे।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम से इतने खराब प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 351 रनों का विशाल स्कोर बनाने के बावजूद टीम 5 विकेट से हार गई। दूसरे मैच में उसे बड़ा उलटफेर झेलना पड़ा। अफगानिस्तान ने उसे 8 रनों से हरा दिया। इस हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई।