भारत बनाम बांग्लादेश (सौजन्य-एएनआई)
नवभारत डेस्क: भारत और बांग्लादेश के बीच आज टी20 का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। आज का ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम होने वाला है क्योंकि भारत इस तीन मैचों की टी20 सीरीज में पहला मुकाबला अपने नाम कर चुका है इसलिए आज भारत मैदान में अपना दबदबा बनाने की पूरी कोशिश करेगा।
तो वहीं दूसरी ओर भारत के खिलाफ बांग्लादेश जो पहले ही टेस्ट सीरीज से हाथ धो बैठा है वो इस खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करेगा। ताकि सीरीज में बांग्लादेश के जीवंत बने रहने की संभावनाएं बनी रहे।
इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अपने नाम किया था। भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से 127 रन में ही समेट दिया था। इस दौरान रन बचाने में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर रहे मयंक यादव ने बड़ी भूमिका निभाई थी।
भारत और बांग्लादेश के बीच ये अहम टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। तो जानें ये मैच कहां और कब देख सकेंगे लाइव।
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर यानी आज शाम 7.30 बजे दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां दोनों टीमें आमने-सामने होगी।
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर स्टार स्पोर्टस18 नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।
इस मुकाबले का अगर लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते है तो भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा के जरिए लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Women’s T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की बड़ी जीत, न्यूजीलैंड को 60 रनों से दी करारी शिकस्त
भारतीय टीम: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव (सी), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।
बांग्लादेश टीम: लिटन दास (विकेटकीपर), परवेज़ हुसैन इमोन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदयोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब/तस्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।
यह भी पढ़ें- IND vs BAN टी20 सीरीज के बीच बांग्लादेशी खिलाड़ी ने टी20आई से किया संन्यास का ऐलान, जानें कब खेलेंगे आखिरी मैच