वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
गुयाना: वेस्टइंडीज की टीम में शामिल एक क्रिकेटर पर गुयाना में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। यह आरोप तब सामने आया है, जब वेस्टइंडीज का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज में खेली जा रही है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक कम से कम 11 महिलाएं पीड़ित है। वहीं इस मामले में क्रिकेट वेस्टइंडीज का कहना है कि उसे इस मामले में जानकारी नहीं है। वहीं रिपोर्ट में खिलाड़ी का नाम नहीं बताया गया है।
स्पोर्ट्समैक्स टीवी के अनुसार, ‘कई’ पीड़ितों का दावा है कि जांच अच्छे से नहीं किया जा रहा है। जांच में लीपापोती की जा रही है। गुयाना के अखबार कैएटूर ने सबसे पहले इस मुद्दे को लोगों के सामने लाया। ‘मॉन्स्टर इन मरून’ शीर्षक से खबर प्रकाशित रिपोर्ट में बताया कि आरोपी क्रिकेटर गुयाना का रहने वाला है। अखबार ने दावा किया है कि उसने कम से कम ग्यारह महिलाओं, जिनमें से एक किशोरी भी शामिल है। उसने यौन उत्पीड़न बलात्कार या अवांछित यौन संबंधों का आरोप लगाया है।
निगेल ह्यूजेस, जो कथित पीड़ितों में से एक के परिवार द्वारा नियुक्त वकील हैं। उन्होंने स्पोर्ट्समैक्स टीवी से बातचीत में मामले की जांच की जानकारी साझा की। ह्यूजेस ने कहा कि मुझे लगता है कि आपने सही कहा कि यह एक अत्यंत संवेदनशील मामला है। आरोप दो साल पहले लगे थे और उस समय इसकी जांच भी हुई थी। हमें यह भी जानकारी मिली थी कि लोक अभियोजन निदेशक के कार्यालय ने इन्हें आगे बढ़ाने की सिफारिश की थी।
Video: जेडेन सील्स को पैट कमिंस से पंगा लेना पड़ा महंगा, ICC ने लगाया जुर्माना
आप सबको वह प्रसिद्ध टेस्ट मैच याद होगा, जिसे वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया में जीता था। ठीक उसी दौरान यह मामला सामने आया था। संदिग्ध भी उसी समय साथ वापस आए थे, लेकिन उसके बाद से हमें इस मामले में कोई नई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने आगे बताया कि लगभग दो साल पहले मेरी फर्म से संपर्क किया गया था। हाल ही में आरोपों के फिर से लगाए जाने के बाद, कल और परसों ही मेरे मुवक्किल ने इस शिकायत की स्थिति के बारे में पूछताछ की, लेकिन हमें अभी तक कोई महत्वपूर्ण अपडेट नहीं मिला है।