डैरन सैमी और एड्रियन होल्डस्टॉक (फोटो- @ICC)
भारत-इंग्लैंड के अलावा आजकर वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 में साउथ अफ्रीका से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच बारबाडोस में खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। इस हिसाब से ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 की बढ़त से आगे चल रही है।
पहले मुकाबले में अंपायर के फैसलों पर चर्चा हुई थी। वेस्टइंडीज के कोच डैरन सैमी ने थर्ड अंपायर के फैसलों पर आपत्ती जताते हुए बयान भी दे दिया था। अब उनका ये बयान कोच के लिए परेशानी पैदा कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने डैरन सैमी के द्वारा अंपायर पर सवाल उठाने के कारण कड़ा एक्शन लिया है।
पहले टेस्ट मुकाबले में डैरन सैमी ने तीसरे अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक के फैसलों पर आपत्ती जताई थी। इस दौरान वो थर्ड अंपायर के द्वारा ट्रैविस हेड को नॉटआउट दिए जाने को लेकर नाराज दिखें। वहीं, शाई होप को अपने फैसले में उन्होंने आउट करार दिया था। इसके अलावा तीसरे अंपायर ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरून ग्रीन को नॉटआउट और वेस्टइंडीज के कप्तान रॉस्टन चेज को एल्बीडब्यू आउट करार दिया था।
अंपायर के इन सभी फैसलों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डैरन सैमी ने कहा था कि “जो भी तस्वीरें सामने आई हैं उनको देखकर लगता है कि जो भी फैसले थे वो दोनों टीमों के लिए निष्पक्ष नहीं थे।” कैरेबियाई कोच के इस बयान को आईसीसी की आचार संहिता का अल्लंघन माना गया है, जिसके बाद उन्हें दोषी भी ठहराया गया। इसके कारण डैरन सैमी पर मैच का फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
West Indies head coach Daren Sammy faces fine for actions during #WIvAUS Test series opener.https://t.co/r09DP1RUyI
— ICC (@ICC) June 28, 2025
जब दूसरी बार टीम इंडिया टी20 में बनी थी वर्ल्ड चैंपियन, कहानी 29 जून की…
यदि पहले टेस्ट मुकाबले की बात करें तो यहां पर वेस्टइंडीज टीम ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। लेकिन उनकी हार का प्रमुख कारण उनकी खराब बल्लेबाजी रही। वेस्टइंडीज ने मुकाबले की पहली पारी में 190 तो दूसरी पारी में सिर्फ 141 रन बनाए थे। दूसरी पारी के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम पहले सेशल में ही ऑलआउट हो गई। इस कारण ऑस्ट्रेलिया ने मैच को 159 रन से अपने नाम कर लिया।