न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज (फोटो- सोशल मीडिया)
NZ vs WI 1st T20 Match Report: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है। ऑकलैंड में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में कैरिबियाई टीम ने मेजबान न्यूजीलैंड को 7 रनों से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। यह मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा, जिसमें वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 164 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 9 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। इससे पहले वेस्टइंडीज ने साल 2008 में न्यूजीलैंड को उसके घर पर हराया था।
टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शुरुआती ओवरों में ही वेस्टइंडीज टीम दबाव में आ गई और सिर्फ 43 रन के स्कोर पर तीन अहम विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद कप्तान शाई होप ने पारी को संभालते हुए शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 39 गेंदों पर 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
West Indies secured a 1-0 lead in the T20I series after they edged past New Zealand in a thriller 😮💨#NZvWI 📝: https://t.co/LaWqN4tF4R pic.twitter.com/Usuhufi0uY — ICC (@ICC) November 5, 2025
होप के अलावा रोवमैन पॉवेल ने 33 रन और रोस्टन चेज ने 28 रनों का योगदान दिया। दोनों ने पारी को स्थिर करने में अहम भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत उम्मीदों के विपरीत रही। ओपनर डेवोन कॉन्वे 13 रन बनाकर आउट हुए, जबकि टिम रॉबिन्स भी 27 रन से आगे नहीं बढ़ पाए। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स और स्पिनर रोस्टन चेज ने मेजबान टीम पर शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा। एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर 107 रन पर 9 विकेट हो गया था और टीम हार की कगार पर थी। हालांकि कप्तान मिचेल सैंटनर ने मोर्चा संभालते हुए 28 गेंदों पर 55 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई खास सहयोग नहीं मिल पाया।
वेस्टइंडीज की जीत में गेंदबाजों की भूमिका बेहद अहम रही। जेडन सील्स और रोस्टन चेज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किए। दोनों ने न्यूजीलैंड की पारी को बीच में ही रोक दिया। वहीं अकील हुसैन और ओडिन स्मिथ ने भी किफायती गेंदबाजी कर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया।
फुटबाल फील्ड पर रचा जाएगा इतिहास, इस भारतीय टीम के खिलाफ खेलेंगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो!
7 रनों की इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अगला मुकाबला शुक्रवार को वेलिंगटन में खेला जाएगा, जहां न्यूजीलैंड की टीम वापसी की कोशिश करेगी जबकि वेस्टइंडीज जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी।