Washington Sundar
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 86 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में वाशिंगटन सुंदर ने ऐसी फील्डिंग की जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है। इस मैच में सुंदर ने बाउंड्री पर छलांग लगाकर गेंद को छक्के में जाने से बचाया।
बांग्लादेश के पारी का 10वां ओवर चल रहा था। 10वां ओवर मयंक यादव फेंक रहे थे। 10वें ओवर के आखिरी गेंद पर महमदुल्लाह ने शॉट बॉल को पुल किया और गेंद हवा में सीमा रेखा के पार जा ही रही थी कि सुंदर ने कैच का प्रयास किया और वो अपने आप को संतुलन में नहीं रख सके। उन्होंने कैच पकड़ लिया था लेकिन जब गिरने लगे तब उन्होंने गेंद को बाउंड्री लाइन के अंदर फेंक दिया। जिसके बाद वाशिंगटन की चर्चा होने लगी। इस मैच में हार्दिक पंड्या ने भी एक जबरदस्त कैच पकड़ा। पंड्या बउंड्री लाइन के पास भागते हुए एक शानदार कैच पकड़ा, जिसने दर्शकों के साथ खिलाड़ियों के दिल को भी जीत लिया। हार्दिक पंड्या ने इस मैच में 32 रन बनाए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से नीतीश रेड्डी ने 34 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और सात शानदार छक्के जड़े जबकि रिंकू ने 29 गेंद की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। रेड्डी ने 74 रनों की पारी खेली। वहीं रिंकू ने 53, हार्दिक ने 32 रनों का योगदान दिया। इसके बदौलत ही टीम इंडिया 221 रनों के लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब रही।
यह भी पढ़ें: ICC T20 Ranking में अर्शदीप सिंह ने मारी छलांग, गेंदबाजों की सूची में आठवें पायदान पर पहुंचे
222 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम कभी मैच में रही ही नहीं। बांग्लादेश को पहला झटका अर्शदीप ने दिया। इमान 12 गेंद में 16 रन बनाकर चलते बने। कप्तान नजमुल शांतो केवल 11 रन ही बना सके। लिटन दास 14 रन और तौहीद 6 गेंद में दो रन बनाकर पवेलियन लौटे। जाकेर अली ने एक रन बनाया। रिशाद नौ रन ही बना सके। तंजीम 8 और महमुदुल्लाह ने 41 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से सात गेंदबाजों ने गेंदबाजी की और सभी को विकेट मिले। नीतीश और वरुण को 2-2 विकेट मिले।