भारतीय टीम (सौजन्यः बीसीसीआई एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। बीसीसीआई ने इस सीरीज के पहले मैच के लिए ही टीम का ऐलान किया था। अब पहले मैच में मिली हार के कारण बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए दूसरे मुकाबले के लिए एक बदलाव किया है।
टीम इंडिया ने दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है। इसके अलावा किसी अन्य खिलाड़ी को रिलीज नहीं किया गया है। सीरीज के बाकी बचे दो मैचों के लिए भारतीय टीम ने अपनी स्पिन यूनिट को और मजबूत किया है। सीरीज का दूसरा मैच पुणे और तीसरा मैच मुंबई में खेला जाएगा।
🚨 News 🚨 Squad Update: Washington Sundar added to squad for the second and third Test#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank Details 🔽 — BCCI (@BCCI) October 20, 2024
वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि पुणे में होने वाला मैच काली मिट्टी पर खेला जाएगा। जहां स्पिन गेंदबाजों का ज्यादा दबदबा रहने की उम्मीद है। यही वजह है कि बीसीसीआई ने इस सीरीज के बाकी बचे दो मैचों के लिए सुंदर को मौका दिया है। सुंदर ने भारतीय टीम के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा की कैप्टंसी पर धब्बा लगा गई बेंगलुरू टेस्ट की हार, शर्मनाक लिस्ट में दर्ज हुआ नाम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच की बात करें तो इस मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अच्छी वापसी करते हुए 462 रन बनाए। इसके साथ ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे कीवी टीम ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।