वाशिंगटन सुदर (फोटो-सोशल मीडिया)
Washington Sundar Birthday: भारतीय टीम के उभरते हुए ऑलराउंडर वाशिंगटन सुदर आज 5 अक्टूबर को अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। सुंदर का जन्म 5 अक्टूबर 1999 को तमिलनाडु में हुआ था। वह टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर बनने की कगार पर है। वाशिंगटन सुंदर ने कई मुकाबलों में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
5 अक्टूबर को जन्में वाशिंगटन सुंदर का डेब्यू 2017 में हुआ था। वनडे और टी20 में सुंदर का डेब्यू दिसंबर 2017 में हो गया था। हालांकि, वनडे और टी20 के बाद टेस्ट डेब्यू में सुंदर को 4 साल लग गए। सुंदर का टेस्ट डेब्यू 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुआ। जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आइए, जानतें हैं सुंदर के बारे में…कैसे उन्होंने भारतीय टीम तक का सफर तय किया।
वाशिंगटन सुंदर का नाम काफी अनोखा है, जिसे सुनकर हमेशा लोग इसके इस नाम को रखने की पीछे की वजह जानना चाहते हैं। वाशिंगटन का नाम उनके पिता एम. सुंदर ने रखा है, जो खुद भी एक क्रिकेटर रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि उन के घर से कुछ ही दूरी पर पूर्व फौजी रहा करते थे, जो उनका खेल देखने के लिए मरीना ग्राउंड में आया करते थे। उनका नाम पीडी वाशिंगटन था और इसी वजह से उन्होंने अपने बेटे का भी नाम वाशिंगटन रख दिया।
वाशिंगटन सुंदर के बारे में ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि वह केवल एक काम से सुन सकते हैं। उनकी यह दिक्कत जन्म से ही है। लेकिन इस बात की जानकारी उनके माता-पिता को नहीं थी। लेकिन जब वाशिंगटन चार साल के हुए तब उन्हें इस बात का एहसास हुआ और उन्होंने ये बात अपने माता-पिता को बताई। फिर उनका ट्रीटमेंट भी हुआ, लेकिन उनके सुनने की शक्ति वापस नहीं आ पाई।
वाशिंगटन सुंदर ने अपने करियर में कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम कर चुके हैं। आईपीएल-2017 में रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज ऑफ स्पिनर के रिप्लेस के तौर पर उन्होंने डेब्यू मैच खेला था। उस समय वह केवल 17 साल के थे। वह उस उम्र में मैन ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं, जो सबसे कम उम्र में ये इनाम पाने का नया आईपीएल रिकॉर्ड है। इसके अलावा 2017 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में महज 18 साल की उम्र में डेब्यू करते हुए टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के इस संस्करण में सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बने थे।
यह भी पढ़ें: वो खिलाड़ी ने जिसने एक्सीडेंट के बाद की मैदान में वापसी, टीम को जिताया वर्ल्ड कप; जानें उसकी कहानी
सुंदर ने अब तक अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 14 टेस्ट, 23 वनडे और 54 टी20आई मुकाबला खेल चुके हैं। जहां उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट में 761 रन और 34 विकेट लिए हैं। जबकि वनडे में उनके नाम 329 रन और 24 विकेट हैं। वहीं टी20 में 193 रन और 48 विकेट हैं। वाशिंगटन सुंदर अब पूरी तरह से टीम में अपनी जगह बना चुके हैं।