विराट कोहली और वैभव सूर्यवंशी (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपने क्रिकेट करियर शानदार आगाज किया है। उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी कर काफी सुर्खियां बटौरी है। हालांकि, उन्होंने इस दौरान आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है। इसी बीच अब भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी उन पर हैरान करने वाला बयान दे दिया है।
वैभव ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए किया है। उन्होंने अपने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर आपने आगमन का ऐलान कर दिया था। लेकिन, अगले ही मैच में आरसीबी के खिलाफ वह दो छक्के लगा पाए, लेकिन केवल 16 रन पर ही आउट हो गए। जिसके बाद सहवाग ने उन्हें चेतावनी दी है।
वीरेंद्र सहवाग ने वैभव को समझाते हुए उन्होंने कहा कि 14 वर्षीय खिलाड़ी को अगले 20 साल तक आईपीएल खेलने का लक्ष्य रखना चाहिए। उन्हें राजस्थान के लिए एक-दो मैच खेलकर संतुष्ट नहीं होना चाहिए।
सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि ”अगर आप यह जानते हुए मैदान पर उतरते हैं कि आपके प्रदर्शन की तारीफ होगी और आपके खराब प्रदर्शन की आलोचना होगी, तो आप मैदान पर बने रहेंगे। मैंने कई खिलाड़ियों को देखा है जो एक या दो मैच के बाद प्रसिद्धि पा लेते हैं लेकिन फिर कुछ नहीं करते क्योंकि उन्हें लगता है कि वे स्टार खिलाड़ी बन गए हैं।”
सहवाग ने आगे कहा- ”वैभव अगर इस आईपीएस से खुश हैं और सोच रहे हैं कि वह अब करोड़पति हैं, उनका डेब्यू शानदार रहा है और उन्होंने पहली गेंद पर छक्का जड़ा है, तो शायद हम उन्हें अगले साल आईपीएल में नहीं देखेंगे।
इतना ही नहीं सहवाग ने वैभव को विराट कोहली से सीख लेने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि ”विराट कोहली को देखिए, उन्होंने 19 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। अब तक वह आईपीएल के सभी 18 सीजन खेल चुके हैं। वैभव को यही करने की कोशिश करनी चाहिए।”
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में सबसे युवा खिलाड़ी हैं, जिनकी उम्र महज 14 साल है। मेगा निलामी में उनका बेस प्राइज 30 लाख था, लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है।