चेन्नई सुपर किंग्स (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारत के पूर्व खिलाड़ी विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई सुपर किंग्स की आलोचना की है। चेन्नई सुपर किंग्स का हालिया सीजन अच्छा नहीं जा रहा है। इसको लेकर वीरेंद्र सहवाग ने धोनी की टीम का मजाक बनाया है।
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान धोनी 1 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। हालांकि इस फैसले के बाद काफी विवाद भी हुआ। क्या धोनी आउट हैं या नहीं। इसको लेकर बहस छिड़ गई। इस मुकाबले में चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 103 रन ही बना सकी। जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मुकाबले को जीत लिया।
मैच के बाद लाइव शो के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर जतिन सप्रू ने सहवाग से पूछा कि क्या धोनी अंत तक टिके रहते तो सीएसके की पारी बच सकती थी। इस पर वीरेंद्र सहवाग ने जवाब देते हुए कहा कि अगर एमएस धोनी एक रन पर आउट नहीं होते, तो चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए अधिकतम 130 रन बना सकती थी और रात 10:30 बजे शो पर लाइव होने के बजाय समय 11:30 बजे होता। इससे ज्यादा तो कुछ हो नहीं सकता था। क्योंकि कोलकाता ने यह मैच 10.1 ओवर में जीता है।
viru bhai unreal cooking 😭pic.twitter.com/kF45xpsGyS — psyduck (@seventhsniper) April 11, 2025
वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई सुपर किंग्स के खराब प्रदर्शन की कड़ी आलोचना करते हुए यह विवाद को खत्म कर दिया। सहवाग अपने बेबाक जवाब के लिए जाने जाते हैं। वो इसके चलते ही अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वीरेंद्र सहवाग ने ट्रेडमार्क अंदाज में जवाब दिया, जिसके बाद धोनी के आउट का चैप्टर की खत्म हो गया।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सीएसके की यह लगातार पांचवीं हार थी। चेपॉक में अब तक के अपने न्यूनतम स्कोर पर सिमटने के बाद पहली बार उसे अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी हार मिली। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सीएसके के लिए कुछ भी सही नहीं रहा और केकेआर की शानदार गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 103 रन ही बना सकी। जिसे केकेआर ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।