विराट कोहली ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर खेद प्रकट किया (फोटो- सोशल मीडिया)
गुजरात के अहमदाबाद में आज गुरुवार 12 मई दुखद विमान हादसा हो गया। ये एयर इंडिया का विमान था, जो कि लंदन गेटविक के लिए उड़ान भर रहा था। इस दौरान देखते हुी देखते प्लेन क्रैश हो गया। इस दौरान 241 लोगों ने अपनी जान गवां दी। हादसे के वक्त प्लेन में कुल 242 पैसेंजर मौजूद थे।
इस दुखद घटना पर सभी लोग दुख व्यक्त कर रहे हैं। वहीं, इस मामले पर भारत के क्रिकेटर विराट कोहली का बयान सामने आया है। उन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर कहा है कि वो इस घटना के बारे में सुनकर पूरी तरह से स्तब्ध हो चुके हैं।
इस घटना पर भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का रिएक्शन सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि “आज अहमदाबाद में फेल हुए प्लेन क्रैश की खबर सुनकर पूरी तरह से स्तब्ध हूं। इस हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए प्रार्थाना कर रहा हूं और उनके परिवारवालों के प्रति मेंरी संवेदनाएं हैं।” विराट कोहली के अलावा इस घटना पर हरभजन सिंह, रोहित शर्मा, इरफान पठान, यूसुफ पठान समेत कई क्रिकेटर शोक व्यक्त कर चुके हैं।
वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे में कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा भी अहमदाबाद की इस घटना से काफी दुखी नजर आ रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए भावुक पोस्ट शेयर किया। इसमें लिखा था कि “अहमदाबाद से आई बेहद दुखद और विचलित करने वाली खबर। इस घटना में मारे गए लोगों और उनके परिवारों के लिए मेरी प्रार्थनाएं।”
‘मुझे यह जानकर गहरा सदमा…’, अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद हरभजन सिंह हुए इमोशनल, कह दी ये बड़ी बात
सोशल मीडिया पर शेयर की गई वीडियोज में जलते हुए मलबे और मौके पर हड़कंप मचा हुआ दिखाई दिया। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में 241 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मौके पर राहत कार्य के लिए सात फायर ब्रिगेड की टीमें और कई एंबुलेंस पहुंची थीं। खबरों के अनुसार, विमान ने क्रैश होने से पहले ‘मेडे कॉल’ (आपातकालीन संकेत) भेजा था, जिससे पता चलता है कि पायलट को विमान में किसी गंभीर तकनीकी खराबी का पता चल गया था।