विराट कोहली (फोटो-सोशल मीडिया)
Virat Kohli Teases ODI Return: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जल्द ही मैदान पर खेलते दिखेंगे। विराट कोहली ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी का संकेत दिया है। विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। जबकि टी20 आई से विराट ने वर्ल्ड कप जीतते ही संन्यास की घोषणा कर दी थी।
ऐसी खबरें आ रही है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लेंगे। इन अफवाहों को देखते हुए दोनों का 2027 के वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल लग रहा है। हालांकि, इन सब के वाबजूद विराट कोहली वापसी करने को तैयार हैं। कोहली ने पिछले हफ़्ते एक इनडोर नेट सेशन की तस्वीर शेयर की थी, जिससे पता चलता है कि चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार खेलने के बाद पहली बार वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं।
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कोहली गुजरात टाइटन्स के सहायक कोच नईम अमीन के साथ ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे थे। कोहली ने लिखा था, “हिट में मदद करने के लिए शुक्रिया, भाई। आपको देखकर हमेशा अच्छा लगता है।”
बाद में एक फैन पेज ने तस्वीर को फिर से शेयर किया, जिससे पता चला कि स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए तैयारी में जुटा हुआ है। इस पोस्ट पर कोहली का लाइक भी मिला। एक यूज़र ने पोस्ट पर कमेंट किया, “कोहली को यह पसंद आया। वो कहीं नहीं जा रहे।” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि विराट कोहली को यह पोस्ट पसंद आया है वो जरूर आगामी सीरीज की तैयारी कर रहे होंगे।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: वो पांच बल्लेबाज जिन्होंने एशिया कप टी20 फॉर्मेट में बनाए सबसे ज्यादा रन
इस महीने होने वाली बांग्लादेश सीरीज रद्द होने के बाद भारत का अगला वनडे मैच 19-25 अक्टूबर तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेशी सरजमीं पर होगा। अब देखना होगा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा इस सीरीज में खेलेंगे या नहीं।
भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा, जिनके नाम मिलाकर 83 वनडे शतक और 25,000 से अधिक रन दर्ज हैं, अक्टूबर 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप तक टीम इंडिया का हिस्सा बने रहेंगे? उस समय तक कोहली 39 और रोहित 40 वर्ष के हो चुके होंगे।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, “अगर उनके (रोहित और कोहली) मन में भविष्य को लेकर कोई स्पष्टता है, तो वे बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों से बात करेंगे। ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट दौरे से पहले किया था। लेकिन भारतीय टीम के दृष्टिकोण से इस समय सबसे अहम प्राथमिकता फरवरी में होने वाला टी20 विश्व कप और उसकी तैयारियां हैं।