विराट कोहली (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने भारत में ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली, जहां टीम ने मेहमान टीम के 2-0 से करारी शिकस्त दी। जिसके बाद अब भारतीय टीम 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भिड़ने वाली है। जहां टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इतिहास रचने के बेहद करीब हैं।
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली के फॉर्म पर सभी की नजरें रहेंगी। बांग्लादेश के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला था, लेकिन उनके फैंस को उम्मीद है कि कीवी टीम के सामने उनका बल्ला आग उगल सकता है। अगर ऐसा होता है तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 1000 रन पूरे करके स्पेशल क्लब में शामिल हो सकते हैं।
फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली 866 रन बना चुके हैं। वह 1000 रन पूरे करने से केवल 134 रन दूर हैं। तीन मैचों की सीरीज में कोहली ये कारनामा कर सकते हैं। अगर वह 1000 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के बाद ये कारनामा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
यह भी पढ़ें- टी20 सीरीज में बांग्लादेश को हराने के बाद इस खिलाड़ी ने जीता इमपैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज का मेडल
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। महज एक रन बनाकर वह पुजारा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, उनके नाम 867 रन हैं। जबकि सहवाग के नाम 883 रन है, कोहली उन्हें भी पीछे छोड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें- भारत को टी20 विश्वकप दिलाने वाला बॉलिंग कोच मुंबई इंडियंस को दिलाएगा IPL ट्रॉफी! मेगा ऑक्शन से पहले मिली कमान
जानकारी के लिए बता दें कि विराट ने कीवी टीम के खिलाफ 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें की 21 पारियों में उन्होंने 45.58 की औसत से 866 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने 3 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े हैं।