मोहम्मद अजहरुद्दीन, विराट कोहली व राहुल द्रविड़ (सोर्स-सोशल मीडिया)
दुबई: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का ‘महा’मुकाबला खेला जाए और रिकॉर्ड्स की झड़ी न लगे ऐसा होना ठीक वैसा ही होगा जैसे कि सूरज पश्चिम से उग आए। चैंपियंस ट्रॉफी के तहत दुबई में खेले जा रहे मैच में भी क्रिकेट के ‘किंग’ कहे जाने वाले कोहली बिना बल्लेबाजी किए ही एक ‘विराट’ रिकॉर्ड बना दिया है।
विराट कोहली ने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में नसीम शाह का कैच लेते ही इतिहास रच दिया और वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर बन गए। इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया है।
विराट कोहली नसीम शाह का कैच पकड़ते ही अजहरुद्दीन से एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी होने का तमगा छीन लिया है। इतना ही नहीं कोहली ने इसके बाद भी मैच में एक और कैच पकड़ा है। अब उनके ओडीआई में कुल 158 कैचेस हो गए हैं।
भारत के लिए एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले पांच शीर्ष खिलाड़ियों में विराट 158 कैचों के साथ पहले पायदान पर आ गए हैं। इसके बाद 156 कैच के साथ मोहम्मद अज़हरुद्दीन, इसके बाद सचिन तेंदुलकर 140, राहुल द्रविड़ 124 और सुरेश रैना ने 102 कैच पकड़े हैं।
157 विराट कोहली*
156 मोहम्मद अज़हरुद्दीन
140 सचिन तेंदुलकर
124 राहुल द्रविड़
102 सुरेश रैना
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में उन्होंने दो कैच पकड़े और वे भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में राहुल द्रविड़ के साथ पहले स्थान पर आ गए। द्रविड़ ने अपने करियर के दौरान कुल 333 कैच लिए थे जबकि कोहली के नाम भी अब 333 कैच हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर अजहरुद्दीन हैं जिन्होंने कुल 261 कैच लिए हैं।
विराट कोहली-333
राहुल द्रविड़-333
मोहम्मद अजरुद्दीन-261
सचिन तेंदुलकर-256
रोहित शर्मा-229
पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और 241 रनों पर ढेर हो गई। इसमें 17 रन एक्स्ट्रा के हैं। पाकिस्तान की ओर से साउद शकील ने 76 गेंदों पर सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 77 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली। बाबर आजम 26 गेंदों पर 23 रन ही बना सके।
खेल जगत से जुड़ी अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आखिर में खुशदिल शाह ने 39 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या को दो विकेट मिले। हालांकि आज के मैच में शमी को एक भी विकेट नहीं मिले। लेकिन इस मुकाबले में अक्षर पटेल की फील्डिंग देखने लायक थी।