विराट कोहली (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज कर चुके हैं। वह भारतीय टीम के वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने दम पर कई मुकाबले भारत को जीताए हैं। वह भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। अक्सर उन्हें क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के महान रिकॉर्ड्स को तोड़ते देखा जाता है। ऐसे में अब वह इस बार बांग्लादेश के खिलाफ महज 58 रन बनाकर 147 सालों के क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाला है। जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इस सीरीज में विराट कोहली धमाल मचा सकते हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन बनाने में सिर्फ 58 रन पीछे हैं। यानी 58 रन बनाते ही वह 600 से कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
कोहली ने अब तक 591 इंटरनेशनल पारियों में 26,942 रन बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में केवल सचिन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के कुमार संगाकारा ही 27 हजार रन का आंकड़ा छू पाए हैं। लेकिन कोहली 147 साल के क्रिकेट इतिहास में 600 से कम पारियों में 27 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Davis Cup: पहली बार स्वीडन को मात देने उतरेगी भारत की टीम, इन खिलाड़ियों से है उम्मीदें
जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली ने अब तक 113 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 113 टेस्ट मैचों में उन्होंने 8848 रन बनाए हैं। जिसमें 30 अर्धशतक और 29 शतक शामिल हैं। जबकि 295 वनडे मैचों में उनके नाम 13,906 रन बनाए हैं। जहां उन्होंने 72 अर्धशतक और 50 शतक जड़े हैं। वहीं अपने 125 इंटरनेशनल टी20 करियर में कोहली ने 4188 रन बनाए हैं। जिसमें 38 अर्धशतक और एक शतक शामिल है।
बता दें कि विराट का बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने 6 मैचों की 9 पारियों में 437 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने 2 शतक भी जड़ें हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उनसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजारा, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के हैं।