विराट कोहली (सौजन्यः सोशल मीडिया)
कानपुर: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फैंस की दुनियाभर में कोई कमी नहीं है। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ये बोल चुके हैं कि उनके रहने से टीम का माहौल काफी शानदार रहता है। लोग उन्हें देखने के लिए दूर-दूर देखने आते हैं। कुछ ऐसा ही कानपुर टेस्ट में भी देखने मिला, जहां एक बच्चा केवल विराट कोहली को देखने के लिए 58 किलोमीटर दूर से साइकिल चलाकर कानपुर पहुंचा था।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बच्चे से बात कर रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, बच्चा अपना नाम कार्तिकेय बता रहा है। वह कहता है कि वह उत्तर प्रदेश के उन्नाव से केवल कोहली को देखने के लिए 58 किलोमीटर साइकिल चलाकर कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम आया है।
A 15-year-old kid rode 58 kilometers on his bicycle just to watch Virat Kohli bat pic.twitter.com/rigqQBoCHq
— A (@_shortarmjab_) September 27, 2024
कार्तिकेय ने सुबह 4 बजे अपनी साइकिल से यात्रा शुरू की और स्टेडियम 11 बजे पहुंचा। उनके माता-पिता ने भी उनके इस फैसले से सहमत हुए और उन्हें कानपुर जाने के लिए सहमति दी। वह 10वीं कक्षा में पढ़ते हैं। कार्तिकेय की कोहली के लिए ऐसी दीवानगी देखकर लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत कानपुर में दूसरा टेस्ट मैच खेल रहा है। हालांकि इस मुकाबले के पहले दिन के खेल पर बारिश ने खलल डाल डिया है। जिसकी वजह से पहले दिन का खेल रोक दिया गया है।
यह भी पढ़ें- कानपुर में लोग भूले ‘अतिथि देवो भव’ की परंपरा! बांग्लादेशी फैन के साथ मारपीट, हॉस्पिटल में एडमिट
गौरतलब है कि बांग्लादेश ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर खेल लिए हैं। जहां टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं। क्रीज पर मुशफिकुर रहीम 6 रन और मोमिनुल हक 40 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं भारत के लिए दो विकेट आकाशदीप ने झटके और एक विकेट अश्विन के खाते में आए हैं।