रोहित शर्मा, विराट कोहली और गौतम गंभीर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट डेस्क, नवभारत: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेली जानी है। दो मुकाबलों की इस टेस्ट सीरीज से पहले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और हेड कोच गौतम गंभीर का इंटरव्यू सेशन काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों मस्ती-मजाक करते हुए दिखाई दे रहे है। जहां कोहली और गौतम ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का भी मजाक उड़ाते दिखाई दे रहे हैं।
बीसीसीआई ने विराट कोहली और गौतम गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें वह कई तरह की बात करते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच गौतम ने कोहली से कहा कि ”इस शो को अगले मेहमान रोहित शर्मा होंगे, तो ऐसा कौन सा सवाल है जो आप चाहते हैं कि मैं रोहित से पूछूं?”
इस सवाल के जवाब में कोहली मजाकिया अंदाज में कहते हैं, ”मेरा रोहित से एक साधारण सा सवाल ये है कि वह सुबह भीगे हुए बादाम खाते हैं या नहीं?”
यह भी पढ़ें- रिटायर्ड खिलाड़ियों के यू-टर्न पर रोहित शर्मा का जबरदस्त प्रहार, बोले- मैं अपने डिसीजन को लेकर आश्वस्त
कोहली का यह सवाल सुनकर गौतम भी जोर से ठहाके लगाकर हंसने लगे। साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम ने यह भी कहा कि रोहित कहीं सुबह के 11 बजे के बजाय रात के 11 बजे ना आ जाए।
दरअसल, रोहित शर्मा अपने भुलक्कड़पन के लिए काफी फेमस हैं। वह अक्सर अपने कई महत्वपूर्ण समान भी भूल जाते हैं। जैसे मोबाइल, पासपोर्ट, कार्ड्स आदी। वह होटल में ज्यादातर अपने सामान भूलते हैं। उनके साथी खिलाड़ी कई बार उनकी इस आदत के बारे में बोल चुके हैं। इतना ही नहीं वह टॉस जीतने के बाद यह भी भूल जाते हैं कि उन्हें गेंदबाजी चुनना है कि बल्लेबाजी।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है। इस सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जाना है। यह सीरीज दोनों ही टीम के लिए काफी अहम है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए यह टेस्ट मुकाबले दोनों ही टीम जीतने की कोशिश जरुर करेगी। हालांकि भारत इस WTC की अंक तालिका में सबसे पहले स्थान पर है। ऐसे में टीम इंडिया अपनी जगह बरकरार रखने के लिए यह सीरीज जीतने की जरूर प्रयास करेगा।