विराट कोहली (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 9 मार्च को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली ने शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली थी। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। फाइनल में पहुंचते ही एक वीडियो वायरल होने लगा है। वीडियो में एक व्यक्ति जो रोहित शर्मा की तरह दिख रहा है, वो विराट कोहली के फॉर्म में लौटने की दुआ करता है।
हाल में संपन्न हुए महाकुंभ में एक शख्स ने विराट कोहली की जर्सी को दिखाते हुए कहा कि हे भगवान, चैंपियंस ट्रॉफी में कम से कम विराट कोहली का फार्म वापस ला दो। यह शख्स रोहित शर्मा की तरह दिख रहा है। ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली के लिए रोहित शर्मा ने दुआ की हो। जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। यह वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है।
विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 217 रन बनाए है। विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 15 रनों की पारी खेली। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक लगाकर टीम को जीत दिला दी। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली 11 रन पर ही आउट हो गए। ग्लेन फिलिप्स ने शानदार कैच पकड़ा। लेकिन उसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की पारी खेली। उनके पारी के बदौलत ही टीम ने जीत दर्ज की। विराट कोहली ने चार पारी में 83.14 की औसत से 217 रन बनाए।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली ने वनडे करियर में 14,000 रन पूरे किए। पाकिस्तान के खिलाफ 15 रन बनाते ही वनडे करियर में 14000 रन पूरे कर लिए। विराट कोहली ने वनडे के 301 मैचों में 14180 रन बनाए हैं। कोहली ने 58.11 की औसत से यह रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 51 शतक लगाए हैं। जो वनडे क्रिकेट में अभी तक का सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड भी है। विराट अब संगकारा को पीछे छोड़ने में कुछ ही रन दूर हैं।