विदर्भ के बल्लेबाज अमन मोखाड़े (फोटो नवभारत)
Vidarbha Vs Jharkhand Ranji Match: सलामी बल्लेबाज अमन मोखाड़े के शानदार नाबाद शतक की बदौलत गत विजेता विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे ग्रुप मैच में झारखंड के खिलाफ मजबूत स्थिति बना ली।
झारखंड द्वारा पहली पारी में बनाये गये स्कोर 332 रनों का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक विदर्भ ने 2 विकेट पर 239 रन बना लिए। अब टीम को पहली पारी में बढ़त हासिल करने के लिए केवल 94 रन की आवश्यकता है और उसके 8 विकेट शेष हैं।
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के जामठा स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के इस 4 दिवसीय मुकाबले में विदर्भ के गेंदबाजों ने झारखंड को पहली पारी में 332 रन पर रोक दिया। जवाब में सोमवार को विदर्भ की पारी की शुरुआत अथर्व तायडे और अमन मोखाड़े ने की। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए झारखंड के गेंदबाजों का डटकर सामना किया और पहले विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की।
अथर्व 139 गेंदों में 31 रन (1 चौका) बनाकर रन आउट हो गए, जबकि अमन ने बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए अपना शतक पूरा किया। उन्होंने ध्रुव शोरे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 108 रन जोड़े। हालांकि ध्रुव 48 रन (101 गेंद, 4 चौके) बनाकर साहिल राज की गेंद पर कुमार कुशाग्र को कैच थमा बैठे।
यह भी पढ़ें:- पृथ्वी शॉ का रणजी ट्रॉफी में जलवा, लगाया टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अमन मोखाड़े 145 रन (267 गेंद, 10 चौके, 2 छक्के) बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, जबकि आर। समर्थ 12 रन बनाकर नाबाद हैं। झारखंड का कोई भी गेंदबाज विदर्भ की बल्लेबाजी को रोक पाने में प्रभावी साबित नहीं हुआ।
पिछले 2 दिनों में केवल एक ही पारी पूरी हो पाई है जिससे यह स्पष्ट है कि मैच का फैसला पहली पारी की बढ़त पर ही निर्भर करेगा। विदर्भ को अब इस बढ़त तक पहुंचने के लिए केवल 94 रन चाहिए। ऐसे में टीम को अंतिम दिन सावधानीपूर्वक और संयम से बल्लेबाजी करनी होगी।