विदर्भ टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Ranji Trophy Debut for Ganesh Bhosle: रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए के पांचवें मुकाबले में रविवार को बड़ौदा के खिलाफ ऑफ स्पिनर गणेश भोंसले का डेब्यू हुआ। ‘नवभारत’ ने रणजी सत्र की शुरुआत से पूर्व टीम के लिए ऑफ स्पिनर की जरूरत बताते हुए गणेश के विकल्प को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। 16 नवंबर को विदर्भ की टीम ने गणेश की ऑफ स्पिन पर भरोसा जताते हुए उन्हें मौका दिया है।
गणेश के पास अपने आप को साबित कर टीम में जगह पक्की करने के लिए इस मौके को भुनाना होगा। गणेश अंडर-23 में टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर आए हैं। अकोला में जन्मे गणेश ने पिछले सत्र में कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में 7 मैच में 35 विकेट लेकर भारत में 12वां स्थान हासिल किया था।
विदर्भ की टीम बड़ौदा के सामने पहले ही तीसरे सेशन में ऑलआउट हो गई। विदर्भ की टीम 58 ओवर में सभी विकेट खोकर 169 रन बनाए। रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ‘ए’ का 5वां मुकाबला विदर्भ क्रिकेट एसोसएिशन के जामठा स्थित स्टेडियम में खेला जा रहा है।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे विदर्भ के बल्लेबाज बड़ौदा के गेंदबाजों के जाल में फंसते नजर आए। स्टार्ट मिलते ही अपना विकेट फेंक रहे बल्लेबाजों की पूरी फौज 169 रन पर सिमट गई। बड़ौदा के स्लो लेफ्ट आर्म्स आथ्रोडक्स निनाद राठवा ने आधी टीम को अपने ‘पंजे’ में फंसा लिया।
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: निनाद के पंजे में फंसा विदर्भ, पहली पारी में बड़ौदा के सामने 169 रनों पर हुई ढेर
सबसे बेहतरीन बॉलिंग कर निनाद राठवा बड़ौदा के लिए हीरो बनकर सामने आए जिन्होंने 16 ओवर में मात्र 47 रन देकर 5 विकेट झटक लिए। कप्तान अतीत सेठ और राज लिम्बानी ने शुरुआती झटके देकर विदर्भ के बल्लेबाजों को जमने ही नहीं दिया। दोनों ने 2-2 विकेट निकालकर बड़ौदा को पूरे दिन मैच में बढ़त दिलाए रखी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा टीम को भी 2 झटके लग गए। दिन का खेल समाप्त होते तक बड़ौदा ने 70 रन बना लिए हैं। टीम का पहला विकेट 11 के स्कोर पर गिरा जब 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज शिवालिक शर्मा को विदर्भ के पेसर नचिकेत भूटे ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। उनकी जगह बल्लेबाजी करने उतरे सास्वत रावत (33) और जेके सिंह (27) के बीच 59 रनों की पार्टनरशिप को भी भूते ने दिन की आखिरी गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर तोड़ा। जेके सिंह नाबाद लौटे।