विदर्भ टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Ranji Trophy ,Vidarbha vs Baroda: रणजी ट्रॉफी के रोमांचक 5वें लीग मुकाबले में विदर्भ ने बड़ौदा पर पहली पारी में 3 रन की अहम बढ़त लेकर मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। बड़ौदा लक्ष्य से मात्र 4 रन दूर था और आखिरी जोड़ी क्रीज पर संघर्ष कर रही थी, तभी प्रफुल हिंगे ने भार्गव भट्ट को एलबीडब्ल्यू आउट कर विदर्भ को बढ़त दिलाई। बड़ौदा की पूरी टीम 166 रन पर सिमट गई। विदर्भ की ओर से नचिकेत भुते, गणेश भोसले और पार्थ रेखड़े ने 3-3 विकेट हासिल कर बढ़त सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दूसरी पारी में विदर्भ टीम 3 विकेट पर 126 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 129 रन तक ले गई। सलामी बल्लेबाज ध्रुव शोरे ने शानदार 61 रनों की पारी खेली जिसने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। विदर्भ अब इस मुकाबले में मजबूत स्थिति में है और तीसरे दिन उसकी नजर बड़ी बढ़त बनाने पर रहेगी, ताकि मैच पर शिकंजा कसकर जीत की ओर कदम बढ़ाए जा सकें।
38 रनों पर बड़ौदा ने गंवाए 5 विकेट
जामठा स्थित विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे 4 दिवसीय मुकाबले के दूसरे दिन बड़ौदा ने 2 विकेट पर 70 रन से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई। पार्थ रेखाड़े ने दिन की शुरुआत में ही बड़ौदा को बड़े झटके दिए। उन्होंने जोत्सनील सिंह को 36 रन पर और सुकीर्त पांडे को 18 रन पर पवेलियन भेजते हुए स्कोर 4 विकेट पर 106 कर दिया।
यह भी पढ़ें: नवभारत की खबर पर लगी मुहर, विदर्भ के लिए ऑफ स्पिन के नए वारिस बने गणेश भोंसले
विष्णु सोलंकी ने एक छोर संभालते हुए अर्धशतक पूरा किया लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। विदर्भ के गेंदबाजों ने 38 रनों के भीतर 5 विकेट गिराकर बड़ौदा को दबाव में ला दिया। 9 विकेट पर 144 रन की नाजुक स्थिति में सोलंकी और भट्ट ने टीम को बढ़त की ओर ले जाने की कोशिश की मगर प्रफुल्ल ने भार्गव को एलबीडब्ल्यू कर बड़ौदा की पारी 166 पर समाप्त कर दी। सोलंकी 59 रन (88 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) पर नाबाद रहे।
खराब शुरुआत के बाद संभली पारी
विदर्भ की पहली पारी की 3 रन की बढ़त के बाद दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने सिर्फ 4 रन पर अमन मोखाडे का विकेट गंवा दिया जिन्हें निनाद राठवा ने बिना खाता खोले आउट किया। इसके बाद अथर्व तायडे और ध्रुव ने पारी को संभालते हुए संयमित बल्लेबाजी की और 101 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। महेश पिठिया ने इस अहम साझेदारी को तोड़ते हुए अथर्व (40) को आउट किया। थोड़ी देर बाद अतित शेठ ने एक और झटका देते हुए विदर्भ को तीसरा नुकसान पहुंचाया। ध्रुव ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 61 रन (108 गेंद, 3 चौके) बनाए। दिन का खेल समाप्त होने तक विदर्भ ने 3 विकेट पर 126 रन बना लिए थे। क्रीज पर यश राठौड़ 15 और रविकुमार समर्थ 8 रन बनाकर नाबाद थे।