वेंकटेश अय्यर को सोशल मीडिया पर फैंस ने किया ट्रोल।
स्पोर्ट्स डेस्क: कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस सीजन का 48वां मुकाबला खेला गया। ये मुकाबला दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस दौरान दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीता। टॉस जीतकर उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने दिल्ली के सामने 204 रनों का स्कोर खड़ा किया। हालांकि मुकाबले में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा फिफ्टी नहीं लगाई गई। लेकिन फिर भी टीम का स्कोर 200 पार पहुंच गया।
कोलकात के लिए सबसे ज्यादा 44 रन अंगकृष रघुवंशी ने बनाए। इसके अलावा रिंकू सिंह ने 36 रन बनाए। लेकिन इस दिल्ली के खिलाफ बड़ी पारी खेलने में वेंकटेश अय्यर नाकाम रहे। वो मात्र 7 रन बनाकर पवेलियन चले गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने कोलकाता के इस 23 करोड़ के बल्लेबाज को निशाने पर लिया है। इस दौरान फैंस अय्यर पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।
इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वेंकटेश अय्यर सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर को 23 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर खरीदा था। लेकिन वो इस साल बल्ले से कुछ खास नहीं कर पार रहे हैं। दिल्ली कैपिटल् के खिलाफ भी वो सस्ते में आउट हो गए। उन्हें कप्तान अक्षर पटेल ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद उन्हें फैंस के द्वारा जमकर ट्रोल किया गया।
Venkatesh Iyer is nothing short of a ₹23.75 crore scam. Clueless, spineless, and a walking wicket — he’s dragged KKR down all season. Time to dump the fraud. pic.twitter.com/1cJuJzTwWJ — StarcyKKR (@StarcKKR) April 29, 2025
Venkatesh iyer kosam Shreyyy boi & Gill
Rishabh Pant kosam KLR ni odleskunru ee franchises😭😂😂😭😂😭😭🤣🤣😭😭😂😭🤣😭🤣😂 pic.twitter.com/gUDy8ZF9aG — Anasuya Ramalingam🎀✨️ (@idkphile) April 29, 2025
Disappointed with you, Venkatesh Iyer. You are the weak link this team. Just see how it was nicely set up. And he destroyed it. Every bit of it. — Nadim. (@nadimspeaks) April 29, 2025
#KKRvsDC #DCvsKKR #IPL2025#venkateshiyer #KKRvDC #DCvKKR KKR management after spending 23cr on Venkatesh Iyer – pic.twitter.com/IGfVN4cegE — Charismatic (@swapnilarsekar) April 29, 2025
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजक रहा है। अब तक उसने 9 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान कोलकाता को सिर्फ 3 मुकाबलो में जीत मिली है। यही कारण है कि अंक तालिका में कोलकाता नाइट राइडर्स सातवें स्थान पर है।