वरुण चक्रवर्ती (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले के दौरान वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लेकर एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। वो एक से ज्यादा पांच विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में वरुण चक्रवर्ती ने अपने 4 ओवर के दौरान पांच विकेट चटकाए। उन्होंने यह कारनाम दूसरी बार किया।
वरुण चक्रवर्ती ने दूसरी बार पांच विकेट चटकाए। उनसे पहले यह कारनामा कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार कर चुके हैं। इन तीनों गेंदबाजों ने दो बार पांच विकेट हॉल लिया है। वहीं दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में यह कारनामा एक-एक बार कर चुके हैं।
वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवर किए। इस दौरान उन्होंने 24 रन खर्च करके पांच विकेट चकाटए। इस दौरान उन्होंने जोस बटलर, जेमी स्मिथ, जेमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर को आउट किया। इसी के साथ उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में दूसरी बार 5 विकेट हॉल हासिल किया। इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर एक 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था। यानी वरुण चक्रवर्ती ने भारत में पहली बार 5 विकेट हॉल लिया है।
वरुण चक्रवर्ती इस सीरीज में अब तक 10 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने पहले मैच में 2, दूसरे मैच में 3 और तीसरे मैच में 5 विकेट चटकाए। एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में वरुण चक्रवर्ती तेजी से अपनी जगह बना रहे हैं। भारत के लिए एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वरुण चक्रवर्ती के नाम ही है। वरुण ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ के 4 मैचों की टी20 सीरीज में 12 विकेट अपने नाम किया था। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीन मैच में ही 10 विकेट पूरे कर चुके हैं।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
वरुण चक्रवर्ती- 4 मैच, 12 विकेट बनाम साउथ अफ़्रीका (2024/25)
वरुण चक्रवर्ती- 3 मैच, 10* विकेट बनाम इंग्लैंड (यह सीरीज़) (2024/25)
आर अश्विन चक्रवर्ती- 3 मैच, 9 विकेट बनाम श्रीलंका (2015/16)
रवि बिश्नोई- 5 मैच, 9 विकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया (2023/24)