वैभव सूर्यवंशी (फोटो-सोशल मीडिया)
Vaibhav Suryavanshi: अंडर-19 एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है। एशिया कप के पहले ही मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया। वो अंडर-19 एशिया कप के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वैभव सूर्यवंशी ने यह कारनामा महज 56 गेंदों में किया। वैभव सूर्यवंशी ने महज 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 5 चौके लगाए।
भारतीय टीम के उभरते बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। वैभव सूर्यवंशी इस समय दुबई में जारी अंडर-19 एशिया कप में अपना जौहर दिखा रहे हैं। वैभव सूर्यवंशी ने शतक बनाकर इतिहास रच दिया। वैभव इससे पहले राइजिंग एशिया कप में भी धमाल मचा चुके हैं। सीनियर खिलाड़ियों के उस टूर्नामेंट में भी वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे, हालांकि टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने से चूक गई थी।
साल 2025 पूरी तरह से वैभव सूर्यवंशी के नाम रहा। वैभव सूर्यवंशी ने इस साल सबसे पहले आईपीएल में शतक बनाकर सुर्खियां बटोरी। वो आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। वहीं उसके बाद वैभव ने इंग्लैंड में यूथ वनडे के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली।
इंग्लैंड के बाद वैभव ने ऑस्ट्रेलिया में भी यही कारनामा किया। ऑस्ट्रेलिया में यूथ टेस्ट के दौरान वैभव ने शतकीय पारी खेली। उसके बाद हाल में इंडिया ए के लिए खेलते हुए 32 गेंदों में शतक जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने टी20 घरेलू क्रिकेट में शतक जड़ा। अब उन्होंने अंडर-19 एशिया कप में भारत के लिए खेलते हुए शतक जड़ा। 14 साल के वैभव ने टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में शतक जड़कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वो इस साल अब तक 6 शतक लगा चुके हैं।
भारत और यूएई के बीच U19 एशिया कप 2025 का पहला मैच दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में यूएई ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। आयुष म्हात्रे 4 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन उसके बाद वैभव सूर्यवंशी का शो शुरू हुआ। हालांकि इस दौरान वैभव को दो जीवनदान भी मिला। वैभव सूर्यवंशी ने 56 गेंदों पर शतक पूरा किया।
यह भी पढ़ें: मैच खत्म होते ही भड़के गौतम गंभीर! अर्शदीप को देखते ही बदली बॉडी लैंग्वेज, VIDEO वायरल
खबर लिखें जाने तक वैभव ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। वैभव महज 79 गेंदों में 12 छक्के और 6 चौके की मदद से 140 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 27 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 220 रन था। वैभव के साथ आरोन जॉर्ज 79 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।