वैभव सूर्यवंशी और जोफ्रा आर्चर (फोटो सोर्स- राजस्थान रॉयल्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में अब तक निराशाजनक प्रदर्शन किया है। अब तक राजस्थान ने 6 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उसे सिर्फ दो मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि बचे हुए चार मुकाबलों में उनसे हार का मूंह देखा है। अब राजस्थान एक बड़े फैसले की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि राजस्थान ने इस साल 13 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को खरीदा था। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में वैभव को राजस्थान ने 1.10 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में रखा था।
कुछ समय बाद ही वैभव सूर्यवंशी 14 साल के हो जाएंगे। माना जा रहा है कि इससे पहले वो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू कर सकते हैं। दूसरी तरफ खुद वैभव डेब्यू की तैयारी के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं। प्रैक्टिस के दौरान जोफ्रा आर्चर के खिलाफ वैभव नेट्स में अच्छे शॉट लगाते हुए देखे गए।
ये तो राजस्थान रॉयल्स को ही पता होगा कि वो वैभव को कब डेब्यू करने जा रहे हैं, लेकिन इससे पहले कुछ ऐेसे संकेत जरूर मिले हैं। जिसे देखकर संभावना जताई जा रही है, कि वैभव जल्द ही आर. आऱ. के लिए जल्द डेब्यू करने वाले हैं। सोमवार को उन्हें नेट्स में जोफ्रा आर्चर के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। इस दौरान उन्होंने जोफ्रा आर्चर को शानदार शॉट लगाए।
सोमवार को राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम उकाउंट में एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियों में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर वैभव सूर्यवंशी को खेलते हुए दिखाया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने कुल 8 गेंदों में से 6 में बड़े शॉट लगाए। जोफ्रा आर्चर को वैभव ने बड़े ही आराम के साथ शॉट्स लगाए। इस दौरान वैभव सूर्यवंशी ने जोफ्रा आर्चर की 6 गेंदों में 27 रन बना दिए।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इस वक्त आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की हालत को देखते हुए लग रहा है कि वो अपनी टीम में बदलाव कर सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा कि मैनेजमेंट वैभव सूर्यवंशी को टीम प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है।