वैभव सूर्यवंशी राष्ट्रपति से हुए सम्मानित (फोटो- सोशल मीडिया)
Vaibhav Sooryavanshi Awarded Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar: विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले बिहार के 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। वैभव को यह सम्मान क्रिकेट में उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए दिया गया।
वैभव सूर्यवंशी ने 24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज 14 साल की उम्र में 190 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इस ऐतिहासिक पारी के बाद उनका 26 दिसंबर को मणिपुर के खिलाफ मुकाबला तय था, लेकिन राष्ट्रीय बाल पुरस्कार समारोह के कारण उन्हें नई दिल्ली आना पड़ा। इसी वजह से वैभव अब विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार के बचे हुए मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
इसके अलावा वैभव को 30 दिसंबर से भारत की अंडर-19 टीम के साथ जुड़ना है, जिसके बाद वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए रवाना होंगे। इसके तुरंत बाद 15 जनवरी से शुरू होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जो 5 से 18 वर्ष की उम्र के बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए दिया जाता है। यह पुरस्कार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रदान किया जाता है और इसे खेल, विज्ञान एवं तकनीक, कला-संस्कृति, सामाजिक सेवा, नवाचार और पर्यावरण जैसी विभिन्न श्रेणियों में दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: Exclusive: बिहार को लगा बड़ा झटका, विजय हजारे ट्रॉफी छोड़ दिल्ली पहुंचे वैभव सूर्यवंशी; जानें वजह
इस सम्मान के तहत बच्चों को राष्ट्रपति द्वारा मेडल, प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र और एक लाख रुपये की नकद राशि दी जाती है। साथ ही उन्हें गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का अवसर भी मिलता है, हालांकि वैभव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतिबद्धताओं के कारण उस समय देश में मौजूद नहीं रहेंगे।
महज 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने घरेलू क्रिकेट से लेकर अंडर-19 स्तर तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इतना ही नहीं, आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने तूफानी शतक जड़कर पूरी दुनिया में सनसनी फैला दी थी। उनके आक्रामक अंदाज और निडर बल्लेबाजी को देखते हुए क्रिकेट विशेषज्ञ उन्हें भारत का अगला बड़ा सुपरस्टार मान रहे हैं।