यूएई बनाम ओमान (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : संयुक्त अरब अमीरात और ओमान के बीच खेले गए मुकाबले में ओमान ने 4 विकेट से जीत हासिल की। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 के 46वें मुकाबले में यूएआई के 6 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। यूएई ने इसके साथ ही एक पारी में सबसे ज्यादा बल्लेबाज के 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। यूएई ने यह अनचाहा रिकॉर्ड ओमान के खिलाफ बनाया।
वनडे क्रिकेट में यह छठा मौका है जब किसी टीम के 6 बल्लेबाजों ने खाता खोलने में कामयाब नहीं हो सके हैं। पाकिस्तान को सबसे अधिक 3 बार यह शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है। दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे को एक-एक बार इस स्थिति का सामना करना पड़ा है। अब इस लिस्ट में यूएई का नाम भी शामिल हो गया है।
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा के कप्तानी मुरीद हैं सूर्यकुमार यादव, बोले- मैं उनके तरीके का करता हूं अनुसरण
ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम 78 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें 6 बल्लेबाज जीरो पर आउट हो गई। मोहम्मद वशीम ने 13, अरविंद ने 11, अली नशीर ने 21, बासिल हमीद ने 12 और जुनैद ने 13 रन बनाए। ओमान के लिए शकील अहमद ने 5 विकेट चटकाए। जय ओदेरा ने 2, मुजाहिर रजा ने 1 और समय श्रीवास्तव ने 1 विकेट लिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुरू के 3 विकेट जल्दी ही गिर गए। उसके बाद आमिर कलीम ने 32 और हामिद मिर्जा ने 20 रन बनाए। इन दोनों ने मिलकर टीम को जीत के दहलीज तक पहुंचाया। यूएई के लिए बासिल हम्मीद ने 3, अफजल खान ने 2 और ध्रुव ने 1 विकेट चटकाए।
शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों में आर्यन शर्मा, विष्णु सुकुमारन, कप्तान राहुल चोपड़ा, अयान अफजल खान, ध्रुव पाराशर और राहुल भाटिया का नाम शामिल है। हैरानी की बात यह रही कि जो 5 बल्लेबाजों ने खाता खोला, वे सभी दोहरे अंक तक पहुंचे।
यह भी पढ़ें : रिलीज होने के बाद ‘केकेआर’ पर अपने बल्ले से प्रहार कर रहे श्रेयस अय्यर, शाहरुख की टीम को होगा अफसोस!