निकोलस पूरन (फोटो-सोशल मीडिया)
TKR Appoint Nicholas Pooran As Captain: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले निकोलस पूरन को आगामी कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 सीजन के लिए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। निकोलस पूरन को कीरोन पोलार्ड की जगह कप्तान बनाया गया है। पोलार्ड 2019 से इस टीम की कप्तानी कर रहे थे। अब इस टीम की कप्तानी निकोलस पूरन करेंगे।
निकोलस पूरन ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के केवल तीसरे कप्तान है। वो पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो के बाद तीसरे कप्तान बने हैं। पोलार्ड ने 67 मैचों में 39 जीत के साथ नेतृत्व किया है। इस दौरान 2020 में टीम को खिताब भी जिताया। वहीं ब्रावो ने 70 मैचों में टीम को 43 जीत दिलाई है। 2013 में TKR के लिए पदार्पण करने के बाद से पूरन ने फ्रेंचाइजी के लिए 50 मैच खेले हैं, जिसमें 155.30 की स्ट्राइक रेट से 1112 रन बनाए हैं।
पूरन ने एक बयान में कहा कि ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे इस फ्रेंचाइज़ी का नेतृत्व करने का अवसर मिल रहा है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूँ और उम्मीद करता हूं कि मैं ज़्यादा से ज़्यादा सही फ़ैसले लूंगा।
A new sun rises over TKR as 𝐂𝐚𝐩𝐭𝐚𝐢𝐧 𝐏𝐨𝐨𝐫𝐚𝐧 leads us into the future. 👑
Kieron Pollard | Nicholas Pooran | #WeAreTKR | #TrinbagoKnightRiders pic.twitter.com/qrH1VLXh8r
— Trinbago Knight Riders (@TKRiders) August 14, 2025
यह एक बड़ी ज़िम्मेदारी है, जो ब्रावो (2013–2019) से पोलार्ड (2019–2024) के बाद अब मुझे सौंपी गई है। मेरे लिए सबसे अच्छी बात यह है कि पोलार्ड अभी भी खेल रहे हैं, सुनील (नारायण) और आंद्रे (रसेल) भी हमारे टीम में हैं। जिससे मुझे काफी अनुभव मिलेगा। मैदान पर इन खिलाड़ियों का नेतृत्व करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है।
निकोलस पूरन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है, जिससे अब वह टी20 लीग्स में ज़्यादा समय दे पा रहे हैं। इससे उन्हें टीमों की कप्तानी करने का भी बेहतर मौका मिला है। 2024 सीजन में पूरन ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने 11 मैचों में 504 रन बनाकर टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाए।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अभी से तैयारी में जुटे ग्लेन मैक्सवेल, ऑस्ट्रेलिया ने बनाया मास्टर प्लान
पूरन ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैंने अपना करियर 17 साल की उम्र में यहीं से शुरू किया था, जब मैं टीएंडटी रेड स्टील के लिए खेल रहा था और ब्रावो मेरे कप्तान थे। 2015 में एक गंभीर दुर्घटना के बाद जब मेरा करियर लगभग खत्म हो गया था, तब पोलार्ड ने मुझे बारबाडोस की टीम में मौका दिया और वहां भी वह मेरे कप्तान थे। हम तीनों आखिरकार कुछ साल पहले टीकेआर में एक साथ खेले और भले ही अब तक हमने मिलकर कोई खिताब नहीं जीता है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस साल हम वह कर पाएंगे।