एमआई और आरसीबी के बीच होगा ट्रेड! (सोर्स- सोशल मीडिया)
Tilak Varma-Devdutt Padikkal Trade: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के अब तक 20 से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। लेकिन, अब एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जो चौंकाने वाली है। ये खबर खिलाड़ियों के ट्रेड को लेकर है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारी मिली है कि आईपीएल की बड़ी टीमें मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खिलाड़ियों की अदला-बदली करने वाली है।
आईपीएल 2025 में अब तक पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन किया है। ये टीमों वो हैं, जिन्होंने अब तक एक भी खिताब नहीं जीता है, लेकिन इस सीजन इनके जीतने के चांसेस ज्यादा है। पिछले सोमवार को बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया था, उस हाई स्कोरिंग मैच में आरसीबी ने 12 रन से जीत दर्ज की थी। इस बीच दावा किया जा रहा है कि आरसीबी और एमआई के बीच बड़ा ट्रेड होने वाला है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि तिलक वर्मा को बेंगलुरु भेजा जा सकता है और उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को एमआई टीम में भेजा जा सकता है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि आरसीबी जल्द ही देवदत्त पडिक्कल को तिलक वर्मा के साथ ट्रेड कर सकती है।
ऐसी खबरें हैं कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तिलक वर्मा के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद एमआई खेमे में हालात बिगड़ने लगे हैं। बताया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या और मुंबई टीम का प्रबंधन उनके मैच को फिनिश न कर पाने की वजह से खुश नहीं है। हालांकि इस खबर को नवभारत पुष्टि नहीं करता है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि देवदत्त पडिक्कल RCB के लिए टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और उनके आने से मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी लाइन-अप काफी मजबूत हो सकती है। पडिक्कल ने अब तक चार मैचों में सिर्फ 78 रन बनाए हैं, लेकिन पिछले सीजनों में वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। वहीं तिलक वर्मा की बात करें तो उन्होंने मौजूदा सीजन में खेले 5 मैचों में 151 रन बनाए हैं और एक अर्धशतक भी लगाया है।