तिलक वर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे चौथे T20 इंटरनेशनल मैच में एक के बाद एक रिकॉर्ड बनते गए। इस रिकॉर्ड में ब्रेकिंग मैच में तिलक वर्मा ने भी एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह लगातार 2 मैचों में 2 शतक लगाने वाले दुनियां के पांचवें और दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
लगातार दो T20 इंटरनेशनल मैचों में शतक जोड़ने वाले खिलाड़ियों के क्लब में तिलक वर्मा की भी एंट्री हो गई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे चौथे T20 मैच में तिलक वर्मा ने यह उपलब्धि हासिल की। इसके पहले तिलक वर्मा ने तीसरे T20 मैच में भी शानदार शतक जड़ा था।
आपको बता दें कि तिलक वर्मा ने तीसरे T20 मुकाबले में 56 गेंद पर 107 रनों की पारी खेली थी जिसमें साथ छक्के और 8 चौके लगाए थे। इसके बाद उन्होंने चौथे T20 मुकाबले में भी धुआंधार बल्लेबाजी की और 47 गेंद पर 120 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 10 छक्के और 9 सन्नाटेदार चौके लगाए। इतना ही नहीं संजू सैमसन के साथ तिलक वर्मा ने रिकॉर्डतोड़ दूसरे विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की। यह साझेदारी T20 इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी भी बन गई है।
खेल जगत से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बीच 210 रनों की रिकॉर्ड तोड़ने वाली पार्टनरशिप के बनने के पहले दूसरे विकेट के लिए 176 रनों के पार्टनरशिप हुई थी, जिसे संजू सैमसन में दीपक हुड्डा के साथ बनाया था। आज संजू सैमसन के साथ मिलकर तिलक वर्मा ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया।
आपको बता दें कि अब तक T20 इंटरनेशनल मैचों में लगातार दो शतक जोड़ने का रिकॉर्ड केवल चार खिलाड़ियों के नाम था। उसमें शामिल होने वाले तिलक वर्मा 5वें और संजू सैमसन के बाद भारत के दूसरे खिलाड़ी बने हैं।
गुस्ताव मैक्कियन
रिले रोसोउ
फिल साल्ट
संजू सैमसन
तिलक वर्मा