विराट कोहली (सौजन्यः सोशल मीडिया)
चेन्नई: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए पहले दिन का खेल काफी शानदार रहा। हालांकि भारत की पहली पारी में टॉप ऑर्डर ने निराश किया। बांग्लादेश के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रखने वाले विराट कोहली भी फेल रहे। वह केवल 6 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
बांग्लादेश के खिलाफ 8 महीने बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। जहां वह शानदार बल्लेबाजी करने में फेल रहे। जिसके पीछे कई वजह हो सकते हैं, लेकिन आज हम उन तीन वजह के बारे में बात करेंगे, जिसकी वजह से कोहली फेल हो रहे हैं…
विराट कोहली को ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद हमेशा से ही दिक्कत देती हुई आई है। वह ऐसी गेंदों पर अक्सर विराट कोहली शिकार होते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही देखने मिला, जब वह ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी गई गेंद पर बॉडी से दूर होकर खेलना चाहते थे। लेकिन उनका यह प्रयास फेल रहा और उनके बैट का किनारा लगते हुए विकेटकीपर लिटन के हाथों में चली गई।
यह भी पढ़ें- शतक के साथ अश्विन ने रचा इतिहास, बन गए टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले इकलौते खिलाड़ी
विराट कोहली के फेल होने की दूसरी वजह उनके टेस्ट क्रिकेट से दूरी को मान सकते हैं। वह लगभग 8 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। इस मैच से पहले कोहली ने जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के न्यूलैंड्स में टेस्ट खेला था। जिसके बाद जनवरी-फरवरी में हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने निजी करण की वजह से नहीं खेले थे। ऐसे में अब लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरे विराट को बांग्लादेश के खिलाफ संघर्ष करते देखना मानों लाजमी था।
विराट कोहली घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते हैं। ऐसे में टेस्ट के लिए उनकी प्रैक्टिस अच्छे से नहीं हो पाती है। यह भी उनके फ्लॉप शो की वजह हो सकती है। ऐसे में कुछ लोगों का मानना है कि उन्हें घरेलू क्रिकेट में हाथ आजमाना चाहिए। जिससे उनकी बल्लेबाजी और भी ज्यादा निखर सकती है।
विराट कोहली के लिए ये साल कुछ खास नहीं जा रहा है। इस साल उन्होंने 15 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसकी 16 पारियों में 18.87 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 302 रन बनाए हैं। वहीं उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76 रन रहा है। जबकि उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं।