सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल और शुभमन गिल (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025: भारतीय टीम व उसका क्रिकेट बोर्ड (BCCI) एशिया कप 2025 की तैयारियों में लगा हुआ है। एशिया कप की शुरुआत अगले महीने की तारीख 9 सितंबर से होने वाली है। इसके शेड्यूल का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। इसमें भाग लेने वाली टीमों ने भी तैयारी शुरु कर दी है। वहीं, टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड सीरीज के बाद घर पर रेस्ट कर रहे हैं।
इस बीच सबसे बड़ा सवाल एशिया कप 2025 में टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन और उसके स्क्वॉड को लेकर खड़ा हो रहा है। अब पक्का नहीं हो रहा है कि एशिया कप में टीम के अंतिम 11 और स्क्वॉड कैसा होगा। आइए आज के इस लेख में हम संभावित स्क्वॉड पर एक नजर डालते हैं।
पिछली बार की तरह इस बार भी एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। इस वक्त टीम इंडिया के लिए टी20 में सूर्यकुमार यादव कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। ऐसे में संभावना है कि वो ही एशिया कप में टीम की कमान संभाले। खबर ये भी है कि टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल लंबे वक्त के बाद टी20 में वापसी कर सकते हैं। इस हिसाब से टीम इंडिया के लिए ओपनर के तौर पर बेहतर विकल्प होगा।
इससे पहले टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ओपरन के तौर पर खेल चुके हैं। अभिषेक शर्मा मौजूदा वक्त में टी20 के टॉप बल्लेबाजों हैं। ये ही कारण है कि वो टी20 टीम सके बाहर नहीं हो सकते। इसके अलावा टीम के पास यशस्वी जायसवाल का भी विकल्प मौजूद है। अब ये देखना होगा कि आखिर एशिया कप में टीम इंडिया के कौन ओपनिंग करता है?
इस सब के अलावा संजू सैमसन भी टीम का हिस्सा रहेंगे। वो विकेटकीपर के तौर पर मैनेजमेंट की पहली पसंद हैं। विकेटकीपर के लिए टीम के पास जितेश शर्मा और ध्रुव जुरेल का विकल्प भी मौजूद है। वहीं, मिडिल आर्डर में हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर को भी शामिल किया जा सकता है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह दिखाई दे सकते हैं। जसप्रीत बुमराह के फिट होने पर उन्हें टीम से कोई नहीं हटा सकता है।
ये भी पढ़ें: 8 साल बाद रोनाल्डो-जॉर्जिना की सगाई, फैंस को मिली शादी की खुशखबरी, वायरल हुआ पोस्ट
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह।