जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज (फोटो- @BCCI)
Team India reached Manchester: लॉर्ड्स में इंग्लैंड टीम से मिली हार के बाद टीम इंडिया की नजर पांच मुकाबलों की सीरीज के चौथे मैच को अपने नाम करने पर होगी। ये मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्ट के लोकप्रिय मैदान ओल्ड ट्रैफर्ड पर खेला जाएगा। लॉर्ड्स में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 22 रन के अंतर से शिकस्त दी। ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा, लेकिन अंत में इंग्लिश टीम इसे अपने नाम करने में कामयाब हो गई।
लीड्स में मिली करीबी हार के पीछे का कारण टीम इंडिया के द्वारा की गई कुछ गलतियां भी रही। अब शुभमन सेना मैनचेस्टर में लॉर्ड्स की गलतियों को नहीं दोहराना चाहेगी। फिलहाल भारतीय टीम मैनचेस्टर में 23 जुलाई से होने वाले मुकाबले के लिए यहां पहुंच चुकी है। इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दी।
सीरीज के चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने मैनचेस्टर की धरती पर कदम रख दिया है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने दी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से भारतीय खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें साझा की। बोर्ड के द्वारा इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अगले मुकाबले के लिए मैनचेस्टर में पहुंच चुके हैं। इस दौरान कुछ खिलाड़ी गंभीर नजर आए, तो कुछ खिलाडियों के चेहरे पर काफी मुस्कुराहट थी।
pic.twitter.com/XIBYSCTeoO — BCCI (@BCCI) July 20, 2025
मैनचेस्टर में टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। अब तक टीम ने इस मैदान पर कुल 9 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उसे 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, 5 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। कुल मिलाकर यहां पर टीम का जीत प्रतिशत शून्य है। ऐसे में शुममन सेना यहां पर अपने इतिहास की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।
भारतीय टीम लॉर्ड्स में जीत के काफी करीब थी। दूसरी पारी में टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 193 रनों की जरूरत थी। लेकिन उस दौरान टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर प्लॉप साबित हुआ। फिर भी रवींद्र जडेजा ने अंत तक जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा, लेकिन अंत में मोहम्मद सिराज का विकेट गिरने के कारण टीम इंडिया को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: बेहतरीन फॉर्म में बांग्लादेशी टीम, पाकिस्तान से रहना होगा सतर्क
अब टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए इंग्लैंड से लॉर्ड्स टेस्ट की हार का बदला लेना होगा। यदि वो चौथा टेस्ट मुकाबला जीत जाती है तो फिर सीरीज 2-2 की बराबरी पर खड़ी हो जाएगी। ऐसे में शुभमन एंड कंपनी की कोशिश इसी बात पर रहने वाली है।