लीड्स् टेस्ट में टीम इंडिया की हार के प्रमुख कारण (फोटो- सोशल मीडिया)
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीतकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। अब बेन स्टोक्स की ये इंग्लिश टीम भारत के खिलाफ दो बार 350 से ज्यादा का स्कोर चेज करने वाली टीम बन गई है। इससे पहले साल 2022 में उसने ये कारनामा किया है।
ये जीत इंग्लैंड की टीम के खास थी। वहीं, टीम इंडिया के लिए ये हार उसका मनोबल तोड़ने वाली होगी। हालांकि टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने लीड्स टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम इंडिया की तरफ से चार बल्लेबाजों ने शतक लगाया। जिसमें विकटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मुकाबले की दोनों पारियों में 100 रन का आंकड़ा छुआ।
शानदार बल्लेबाजी के बावजूद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो पाई। टीम इंडिया की इस शर्मनाक हार के पीछे दो कारण सामने आ रहे हैं। इसमें पहला कारण बेहद खराब फिल्डिंग करना है। वहीं, दूसरा कारण गेंदबाजों का उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न करना है। ये ही कारण है कि टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से पीछे रह गई है।
लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की हार का प्रमुख कारण उसकी खराब फील्डिंग रहा है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के कैच छोड़कर उन्हें दोबारा रन बनाने का मौका दिया। मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने 4 आसान से कैच छोड़े। वहीं, कई मौकों पर टीम इंडिया ने खराब फील्डिंग का भी प्रदर्शन किया।
इंग्लैंड बेईमानी से जीता लीड्स टेस्ट! 5वें दिन अंग्रेजों ने कर दी ऐसी हरकत कि…
लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की हार का प्रमुख कारण उसकी खराब फील्डिंग रहा है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के कैच छोड़कर उन्हें दोबारा रन बनाने का मौका दिया। मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने 4 आसान से कैच छोड़े। वहीं, कई मौकों पर टीम इंडिया ने खराब फील्डिंग का भी प्रदर्शन किया।