तैजुल इस्लाम (फोटो-सोशल मीडिया)
कोलंबो: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज तैजुल इस्लाम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। बांग्लादेश के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 100 विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए हैं। तैजुल इस्लाम ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए।
33 वर्षीय स्पिनर इस्लाम ने पहली पारी में नजमुल हुसैन शांतो की अगुवाई वाली टीम के लिए 42.5 ओवर में 131 रन देकर पांच विकेट चटकाए और श्रीलंका को 458 रनों पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। तैजुल इस्लाम ने लाहिरू उदारा का विकेट लेकर अपना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 100 विकेट पूरा किया।
कोलंबो में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच चल रहा मैच तैजुल का बांग्लादेश के लिए 25वां WTC मैच है। WTC में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की सूची में उनके बाद मेहदी हसन मिराज (87), हसन महमूद (33), तस्कीन अहमद (33) और इबादत हुसैन (30) का नाम आता है।
तैजुल इस्लाम – 104
मेहदी हसन मिराज – 87
हसन महमूद – 33
तस्किन अहमद – 33
इबादत हुसैन – 30
तैजुल ने शुक्रवार सुबह पथुम निसांका के रूप में अपना दूसरा विकेट लिया। निसांका ने पहली पारी में श्रीलंका के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाए। उन्होंने 254 गेंदों का सामना किया और 19 चौकों की मदद से 158 रन बनाए। 84वें ओवर की पहली गेंद पर उन्हें अनामुल हक ने कैच किया।अपने अगले ओवर में उन्होंने श्रीलंका के टेस्ट कप्तान धनंजय डी सिल्वा (7) को आउट किया और फिर थारिंडू रत्नायके (10) और असिथा फर्नांडो (0) के विकेट लेकर पांच विकेट पूरे किए।
दो मैचों में दो शतक, निसांका की पारी से बांग्लादेश हुआ चित; श्रीलंका ने ली लीड
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तैजुल इस्लाम ने 8 बार पांच विकेट चटकाए हैं। उनसे आगे जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, पैट कमिंस और नाथन लियोन है। जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 11-10 बाद पांच विकेट लिए हैं।
अगर तैजुल आगामी टेस्ट मैचों में बांग्लादेश के लिए कम से कम 10 और विकेट लेने में सफल हो जाते हैं, तो वह शाकिब अल हसन के 246 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे और खेल के पांच दिवसीय प्रारूप में बांग्लादेश के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। शाकिब ने बांग्लादेश के लिए 71 टेस्ट में 246 विकेट चटकाए हैं।