रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ( फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद रोहित शर्मा के कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं। इस दौरान भारतीय टीम के टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह रोहित शर्मा के नेतृत्व क्षमता के मुरीद है। उन्होंने कहा कि उनकी कप्तानी के तरीके का अनुसरण करते हैं और अपनी टीम के साथ मैदान के बाहर काफी समय बिताते हैं जिसका असर उनके मैदानी प्रदर्शन पर दिखता है।
रोहित की तरह ही सूर्यकुमार अपने खिलाड़ियों की मानसिकता को समझकर उन्हें एकजुट रखने और मुश्किल समय में संतुलन बनाए रखने के लिए प्रेरित करते हैं। टी20 विश्व कप में विजयी अभियान के बाद भारत के सबसे छोटे प्रारूप के कप्तान के रूप में कार्यभार संभालने वाले सूर्यकुमार ने निश्चित रूप से अपनी कप्तानी की जरूरतों के अनुसार इसमें बदलाव किया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर सूर्यकुमार से जब न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज में मिली 0-3 से हार के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा कि जीतना और हारना खेल का अहम हिस्सा है। सभी ने कड़ी मेहनत की है। कभी आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं और कभी नहीं।
यह भी पढ़ें : कैच आउट को लेकर अंपायर पर भड़के रुतुराज गायकवाड़, लाइव मैच में की ऐसी गलती हर जगह हो रही थू-थू
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनसे (रोहित) सीखा है कि जिंदगी में संतुलन बहुत जरूरी है। अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भले ही आप हार जायें लेकिन आपका जज्बा नहीं बदलना चाहिए। खिलाड़ी में यह गुण होना चाहिए।” सूर्यकुमार के लिए रोहित कप्तान नहीं बल्कि एक नेतृत्वकर्ता हैं। दुनिया के इस शीर्ष टी20 बल्लेबाज ने कहा, ‘‘एक नेतृत्वकर्ता वो होता है जो तय करता है कि उसकी टीम एक विशेष प्रारूप में किस तरह से खेलेगी। ”
दोनों करीब 10 सालों तक रणजी ट्रॉफी टीम मुंबई और आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में एक साथ खेल चुके हैं। जिससे रोहित की कप्तानी के तरीके से वो अच्छे तरह से वाकिफ हैं। सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘जब मैं मैदान पर होता हूं तो मैं उन्हें नोटिस करता रहता हूं। उनकी भाव भंगिमा किस तरह की है और वह हमेशा शांत रहते हैं। वह अपने गेंदबाजों से किस तरह से बात करते हैं और मैदान के अंदर और बाहर सभी से किस तरह से बातचीत करते हैं। मैं जानता हूं कि वह अपने खिलाड़ियों से किस तरह का बर्ताव करते हैं और उन्हें क्या चाहते हैं।”