फखर जमां और बाबर आजम (फोटो- एक्स/ ट्विटर)
स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैच के लिए बाबर आजम को बाहर कर दिया गया है। जिसके बाद पाकिस्तान में यह मुद्दा तुल पकड़ लिया है। बाबर आजम का साथ देते हुए फखर जमां ने भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से सवाल किए। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
पीसीबी ने खिलाड़ियों की आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए अपने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी फखर जमां को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। फखर ने बाबर आजम को बाहर करने पर सवाल उठाया था। पीसीबी ने फखर को नोटिस में सूचित किया है कि उन्होंने बोर्ड की नीतियों और चयन की आलोचना करके अपने अनुबंध का उल्लंघन किया है।
उन्हें 21 अक्टूबर तक कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है। फखर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘‘ बाबर आजम को बाहर करने के बारे में सुझाव सुनना चिंताजनक है। भारत ने 2020 और 2023 के बीच मुश्किल दौर से गुजर रहे विराट कोहली को एकादश से बाहर नहीं किया जब उनका औसत क्रमशः 19.33, 28.21 और 26.50 था।”
यह खबर पढ़ें: Ranji Trophy: 42 बार की विजेता मुंबई को बड़ौदा ने हराया, भार्गव भट्ट के फिरकी के आगे नतमस्तक हुए पूर्व चैंपियन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बाबर आजम को बाहर करने के पर सवाल उठाने वाले फखर जमां के ट्वीट पर अपत्ति व्यक्त की है। पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि बोर्ड के शीर्ष अधिकारी फखर जमां के ट्वीट से खुश नहीं हैं और उनसे इस बारे में बात की जा रही है। फखर जमां ने बाबर आजम का सपोर्ट करके खुद के लिए खतरा मोल ले लिया है। अब शायद ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड फखर को टीम शामिल करें। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पारी और 47 रन से हराया, जिसके बाद पीसीबी ने टीम में बदलाव कर दिया।