सनराइजर्स हैदराबाद (फोटो-सोशल मीडिया)
लखनऊ: आईपीएल 2025 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर आरसीबी के लिए मुश्किल खड़ा कर दी है। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मुकाबले को 42 रनों से जीत लिया। वहीं इस हार के बाद आरसीबी को टॉप-2 में पहुंचने के उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। आरसीबी अंक तालिका में दूसरे से तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड के बीच पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई। अभिषेक शर्मा 34 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद हेड भी 54 के स्कोर पर ही आउट हो गए। हेड ने 17 रन बनाए।
इन दोनों के बाद इशान किशन ने पारी को संभाला और क्लासेन और अनिकेत वर्मा के साथ स्कोर बोर्ड को तेजी से बढ़ाया। क्लासेन 24 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद अनिकेत वर्मा भी 26 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद इशान किशन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इन दोनों के आउट होने के बाद इशान ने तेज गति से रन बटोरना शुरू किया।
इशान किशन ने 48 गेंदों पर 94 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए। अंत में कमिंस ने भी 13 रन बनाकर स्कोर को 231 रनों तक पहुंचाया। आरसीबी के लिए शेपर्ड ने 2, भुवनेश्वर कुमार ने 1, एनगिडी ने 1, सुयश शर्मा ने 1 और क्रुणाल पांड्या ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस बड़े रन का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने शानदार शुरुआत की। विराट कोहली और फिल साल्ट ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े। कोहली 43 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद इस सीजन में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए मयंक अग्रवाल 11 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद फिल साल्ट भी 62 रन बनाकर 129 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
RCB को प्लेऑफ से पहले मिली गुड न्यूज, इस खिलाड़ी की हो रही टीम में वापसी
उसके बाद से रजत पाटीदार 173 के स्कोर पर आउट हुए। रजत पाटीदार के आउट होने के बाद कोई बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके और एक के एक सभी आउट होते चले गए। रजत पाटीदार ने 18, जितेश शर्मा ने 24 रन बनाए। आरसीबी की टीम 189 पर ऑल आउट हो गई। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने 3, ईशान मलिंगा ने 2, हर्ष दुबे ने 1, हर्षल पटेल ने 1, जयदेव उनादकट ने 1 विकेट चटकाए।