ट्रेविस हेड (सोर्स- सोशल मीडिया)
Travis Head: आईपीएल 2025 का सीजन अब तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी खराब रहा है। टीम ने केवल पहला मुकाबला अपने नाम किया है, उसके बाद से ही SRH को लगातार 4 मैच हार का सामना करना पड़ा है। इसी बीच अब ट्रेविस हेड का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके देखकर हैदराबाद के फैंस काफी निराश हो गए हैं।
हैदराबाद की हार का एक बड़ा कारण खराब बल्लेबाजी रही है, जिसमें ट्रैविस हेड की नाकामी भी एक बड़ी वजह रही है। इस नाकामी के बीच अब सनराइजर्स के कुछ फैंस भी उनसे नाराज हो गए हैं, लेकिन इसकी वजह बल्ले से खराब प्रदर्शन नहीं, बल्कि एक वीडियो है, जो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में ट्रैविस हेड पहले ही ओवर में आउट हो गए थे। जिसके बाद हेड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हैदराबाद के एक सुपरमार्केट में नजर आए, जहां उनके आसपास सनराइजर्स हैदराबाद के कुछ फैंस भी मौजूद थे।
These people are pestering Sir Travis Head and preventing him from scoring more runs. I demand that the BCCI to provide Sir Travis Head with Z security as soon as possible. pic.twitter.com/hC2wOpHvTS
— Rohan🏝️ (@Goathansera) April 8, 2025
इस वीडियो को एक शख्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिस पर कई फैंस हेड को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि हेड कुछ सामान खरीदते नजर आ रहे हैं और इस दौरान कुछ फैंस आकर उनसे फोटो खिंचवाने की गुजारिश करते हैं लेकिन हेड ने उन्हें शांति से मना कर दिया। जिससे फैंस नाराज हो गए हैं।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ट्रैविस हेड का पीछा करते हुए वीडियो बना रहा है और कह रहा है कि हैदराबाद के फैंस उन्हें पसंद करते हैं और सपोर्ट करते हैं, इसलिए उन्हें फैंस को भी थोड़ा प्यार देना चाहिए। लेकिन ट्रैविस हेड ने फिर भी फोटो खिंचवाने से मना कर दिया। जिसके बाद ये फैन हेड को कोस रहा है और कह रहा है कि उनमें बहुत एटीट्यूड है।